Air India AI171 Crash: ‘एआई 171’ का प्रयोग नहीं?,  एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की घोषणा, 17 जून से अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या ‘एआई 159’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 14, 2025 15:09 IST2025-06-14T14:48:12+5:302025-06-14T15:09:28+5:30

Air India AI171 Crash Timeline of a Tragedy: उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान संख्या ‘एआई 171’ का संचालन कर रहा था।

Air India AI171 Crash Timeline of a Tragedy Flight number 171 not used announce Ahmedabad-London Gatwick flight number AI 159 from June 17 | Air India AI171 Crash: ‘एआई 171’ का प्रयोग नहीं?,  एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की घोषणा, 17 जून से अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या ‘एआई 159’

file photo

Highlightsहादसे में विमान में सवार 241 लोग मारे गए थे।एयरलाइंस विशेष उड़ान संख्या का उपयोग करना बंद कर देती हैं।उड़ान संख्या ‘आईएक्स 171’ को बंद करने का फैसला किया है।

Air India AI171 Crash Timeline of a Tragedy: एयर इंडिया के विमान की बृहस्पतिवार को घातक दुर्घटना के बाद एयर इंडिया और एयर इंडिया (एआई) एक्सप्रेस उड़ान संख्या ‘171’ का इस्तेमाल नहीं करेंगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोग मारे गए थे।

उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान संख्या ‘एआई 171’ का संचालन कर रहा था। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यह एक आम चलन है कि घातक उड़ान दुर्घटनाओं के बाद एयरलाइंस विशेष उड़ान संख्या का उपयोग करना बंद कर देती हैं।

एक सूत्र ने बताया कि अब 17 जून से अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या ‘एआई 171’ के बजाय ‘एआई 159’ होगी। बुकिंग प्रणाली में आवश्यक बदलाव शुक्रवार को कर दिए गए। एक अन्य सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी उड़ान संख्या ‘आईएक्स 171’ को बंद करने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि उड़ान संख्या ‘171’ को बंद करना दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है। इससे पहले 2020 में, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोझीकोड में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की उड़ान संख्या का उपयोग करना भी बंद कर दिया था। इस हादसे में 21 लोग मारे गए थे।

Web Title: Air India AI171 Crash Timeline of a Tragedy Flight number 171 not used announce Ahmedabad-London Gatwick flight number AI 159 from June 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे