कोरोना महामारी के बीच फ्रांस एयरलाइन भारत के कई शहरों और पेरिस के बीच उड़ानों का संचालन करने जा रही है। विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एयर फ्रांस एयरलाइन 18 जुलाई से एक अगस्त तक दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और पेरिस के बीच 28 उड़ानों का संचालन करेगी। उन्होंने बताया कि अमेरिका की एयरलाइनों की 17 से 31 जुलाई के बीच 18 उड़ानें भारत आएंगी।
पुरी ने कहा कि हमने जर्मनी की एयरलाइनों से भारत के लिए उड़ानों संचालित करने का अनुरोध किया है और इस पर आगे काम हो रहा है। हम मान कर चल रहे हैं कि इस साल दिवाली तक भारत में कोविड-पूर्व घरेलू उड़ानों का 55-60 प्रतिशत संचालन होने लगेगा।