वायुसेना कर्मी ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: December 4, 2021 22:32 IST2021-12-04T22:32:59+5:302021-12-04T22:32:59+5:30

वायुसेना कर्मी ने आत्महत्या की
नयी दिल्ली, चार दिसंबर भारतीय वायु सेना के एक कॉर्पोरल ने शनिवार को बवाना वायु सेना स्टेशन पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने कहा कि वायुसेना कर्मी ने अपनी इंसास राइफल का इस्तेमाल किया, जो उसे संतरी ड्यूटी के लिए जारी की गई थी।
पुलिस ने कहा कि अपराध जांच दल को मौके पर बुलाया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।