वायुसेना के विमान ने कोविड अस्पताल की स्थापना के लिए आपूर्ति लखनऊ पहुंचाई

By भाषा | Published: April 30, 2021 06:42 PM2021-04-30T18:42:59+5:302021-04-30T18:42:59+5:30

Air Force aircraft transport supplies to Lucknow for establishment of Kovid Hospital | वायुसेना के विमान ने कोविड अस्पताल की स्थापना के लिए आपूर्ति लखनऊ पहुंचाई

वायुसेना के विमान ने कोविड अस्पताल की स्थापना के लिए आपूर्ति लखनऊ पहुंचाई

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल भारतीय वायुसेना ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कोविड अस्पताल की स्थापना के लिए आपूर्ति पहुंचाई है।

यह जानकारी शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई।

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बीच देश के कई राज्य चिकित्सीय ऑक्सीजन और बिस्तरों की संख्या में कमी की समस्या से जूझ रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय ने टि्वटर पर कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना (आईएएफ) कोविड-19 की मौजूदा स्थिति में देश में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा करने के लिए भारत के भीतर और विदेश से लगातार उड़ान भर रही है।’’

इसने कहा कि एक आईएल-76 विमान लखनऊ में एक कोविड अस्पताल की स्थापना के लिए आपूर्ति लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी में उतरा।

कार्यालय ने उल्लेख किया कि 29 अप्रैल तक के आंकड़ों के अनुसार वायुसेना ने विदेश से 23 उड़ान भरीं और 670 मीट्रिक टन की क्षमता वाले 39 ऑक्सीजन कंटेनर भारत पहुंचाए।

इसने कहा कि वायुसेना ने देश के भीतर 124 उड़ान भरीं 1,798 मीट्रिक टन क्षमता के 87 कंटेनर पहुंचाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Force aircraft transport supplies to Lucknow for establishment of Kovid Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे