एयर स्ट्राइक: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने कहा- 'हमने टारटेग पर हिट किया, शव गिनना हमारा काम नहीं'

By विनीत कुमार | Published: March 4, 2019 01:00 PM2019-03-04T13:00:39+5:302019-03-04T13:07:14+5:30

विंग कमांडर अभिनंदन को दोबारा उड़ान भरने देने के सवाल पर धनोवा ने कहा कि यह सब कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

Air Chief Marshal BS Dhanoa says we hit target and does not calculate casualty numbers | एयर स्ट्राइक: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने कहा- 'हमने टारटेग पर हिट किया, शव गिनना हमारा काम नहीं'

वायु सेना प्रमुख बीएस धनोवा (फोटो- एएनआई)

Highlightsपाकिस्तान में आतंकी ठिकानो पर हुए एयर स्ट्राइक पर एयर चीफ बीएस धनोवा का बयानअगर बम जंगल में गिरते तो पाकिस्तान जवाब क्यों देता: बीएस धनोवा'विंग कमांडर की फिटनेस बतायेगी कि वे दोबारा उड़ान भरेंगे या नहीं'

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने कहा है कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक में मारे गये आतंकियों की संख्या वह नहीं बता सकते हैं। बीएस धनोवा ने कहा कि उनका काम टारगेट पर सटीक तरीके से हिट करना है और संख्या की गिनती करना वायुसेना का काम नहीं है। धनोवा ने कहा नुकसान के बारे में बताने का काम सरकार करती है। एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार बीएस धनोवा सोमवार को मीडिया के सामने आये। 

बीएस धनोवा ने कोयंबटूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अगर हम किसी टारगेट पर हिट करने की योजना बनाते हैं तो वह करते हैं। अगर हमने बम जंगल में गिराये होते तो पाकिस्तान प्रतिक्रिया क्यों देता।'

इस एयर स्ट्राइक में मारे गये आतंकियों की संख्या को लेकर उठ रहे सवाल पर धनोवा ने साफ किया, 'आईएफ इस स्थिति में नहीं है कि वह हुए नुकसान के बारे में बताये। इसके बारे में सरकार कुछ कह सकती है। हम नुकसान की  गिनती करते हैं। हम केवल ये देखते हैं कि टार्गेट पर हमने हिट किया या नहीं।'  


विंग कमांडर अभिनंदन को दोबारा उड़ान भरने देने के सवाल पर धनोवा ने कहा कि यह सब कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। धनोवा ने कहा, 'वह दोबारा उड़ान भरेंगे या नहीं, ये उनकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर होगा। इसलिए इजेक्सन के बाद की उनकी स्थिति को लेकर मेडिकल जांच हो रही है। जो भी उनके इलाज के लिए जरूरी है, वह दिया जा रहा है।'

वहीं, मिग-21 बिसॉन पर धनोवा ने कहा, 'यह पूरी तरह से काबिल एयरक्राफ्ट है। इसे अपग्रेड किया गया है और इसमें पहले से बेहतर रडार हैं। साथ ही इसमें एयर टू एयर और बेहतर हथियार लगे हुए हैं।'

English summary :
Air Chief Birender Singh Dhanoa has said that he can not tell the number of terrorists killed in the air strikes in Pakistan. Birender Singh Dhanoa said that his work is to hit the target accurately and counting the number is not the work of Air Force.


Web Title: Air Chief Marshal BS Dhanoa says we hit target and does not calculate casualty numbers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे