ओवैसी ने असद अहमद मुठभेड़ पर पूछा सवाल- क्या जुनैद और नासिर को मारने वालों को भी गोली मारेगी भाजपा?

By मनाली रस्तोगी | Published: April 13, 2023 05:18 PM2023-04-13T17:18:43+5:302023-04-13T17:19:53+5:30

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में असद अहमद के मारे जाने के बाद उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की।

AIMIM chief Asaduddin Owaisi slams Asad Ahmad encounter killing | ओवैसी ने असद अहमद मुठभेड़ पर पूछा सवाल- क्या जुनैद और नासिर को मारने वालों को भी गोली मारेगी भाजपा?

ओवैसी ने असद अहमद मुठभेड़ पर पूछा सवाल- क्या जुनैद और नासिर को मारने वालों को भी गोली मारेगी भाजपा?

Highlightsओवैसी ने पूछा कि क्या भाजपा भी जुनैद और नासिर को मारने वालों को गोली मार देगी?यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया।

निजामाबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में असद अहमद के मारे जाने के बाद उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की। तेलंगाना के निजामाबाद में बोलते हुए उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा भी जुनैद और नासिर को मारने वालों को गोली मार देगी?

ओवैसी ने कहा, "क्या जुनैद और नासिर को मारने वालों को भी गोली मार देगी भाजपा? क्या भाजपा भी करेगी जुनैद और नासिर को मारने वालों का एनकाउंटर? नहीं, क्योंकि आप (भाजपा) धर्म के नाम पर मुठभेड़ करते हैं। आप कानून के राज को कमजोर करना चाहते हैं...संविधान का 'एनकाउंटर' कीजिए। हमारे पास अदालतें क्यों हैं...कानून...सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता), आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) क्यों है...यहां न्यायाधीश क्यों हैं? आपने अभी-अभी 'एनकाउंटर किलिंग' करने का फैसला किया है। तब जज क्या करेंगे? यह उनका काम है!"

उन्होंने ये भी कहा, "आपका काम है हत्यारों को पकड़ना... कोई मारे तो जेल भेजो।" बता दें कि उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। विशेष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्‍यवस्‍था) प्रशांत कुमार ने कहा, "प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित असद और गुलाम पांच-पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश थे। दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई।"

 

Web Title: AIMIM chief Asaduddin Owaisi slams Asad Ahmad encounter killing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे