भोपाल के चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार की एम्स आरडीए ने निंदा की

By भाषा | Published: April 11, 2021 09:33 PM2021-04-11T21:33:45+5:302021-04-11T21:33:45+5:30

AIIMS RDA condemns Bhopal doctor for misbehavior | भोपाल के चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार की एम्स आरडीए ने निंदा की

भोपाल के चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार की एम्स आरडीए ने निंदा की

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल एम्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडीए) ने भोपाल में कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा एक सरकारी चिकित्सक के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने की निंदा की और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की कि षड्यंत्रकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।

एक रोगी की मौत के बाद हुई घटना के कारण डॉ. योगेन्द्र श्रीवास्तव ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया, लेकिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आरडीए ने कहा कि घटना से अग्रिम मोर्चे के कई कर्मियों का हौंसला टूटेगा जिन्होंने कोविड-19 महामारी और उससे पहले भी अपने हित नहीं देखकर लोगों की सेवा को प्राथमिकता दी है।

इसने मांग की कि षड्यंत्रकारियों पर कार्रवाई की जाए। संगठन ने कहा, ‘‘कल की घटना कोई अलग नहीं थी और पूरे देश में चिकित्सकों को इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन पर रोगियों का बोझ होता है और काम का तनाव होता है, खासकर कोविड-19 महामारी के समय में।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIIMS RDA condemns Bhopal doctor for misbehavior

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे