लाइव न्यूज़ :

एम्स के डॉक्टर की पत्नी और दोस्त लापता, हौजखास इलाके में पीछा करते दिखे लोग, 6 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2019 13:12 IST

सोशल मीडिया ट्विटर पर जारी एक वीडियो में कुछ लोग लापता डॉक्टर के दिलीप सत्या और हिमा का पीछा करते हुए दिख रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली पुलिस को पता चला है कि गौतम नगर (हौजखास) में सीसीटीवी कैमरे पर लापता युगल को देखा गया हैसत्या, श्रीधर और हिमा तीनों एक साथ आंध्र प्रदेश के कुरनूल मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक महिला और एक पुरुष डॉक्टर क्रिसमस की शाम से लापता हैं। डॉक्टर श्रीधर ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है कि उनकी पत्नी डॉ. हिमा बिन्दु और उनके मित्र डॉ. के. दिलीप सत्या लापता हैं। शिकायत में उन्होंने कहा कि सत्या 25 दिसंबर की सुबह नौ बजे के करीब दिल्ली उनसे मिलने आए थे।

एफआईआर के अनुसार, श्रीधर ने कहा 25 दिसंबर सुबह 11:30 बजे उन्होंने आखिरी बार अपनी पत्नी से फोन पर बात की तब हिमा ने उनसे कहा था कि वह गिरजाघर जा रही हैं। उसके बाद से उन दोनों में से किसी से संपर्क नहीं हो पाया। FIR में कहा गया है कि शिकायतकर्ता श्रीधर उस समय ड्यूटी पर थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन्होंने 25 दिसंबर को हौज खास थाने में आईपीसी की धारा 365 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की कई टीमों को चंडीगढ़ और आंध्र प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया है, लेकिन दोनों का अभी तक पता नहीं चला है। शिकायतकर्ता ने बताया कि तीनों 2007 में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई के समय से ही दोस्त हैं। 

द ट्रिब्यून में छपी खबर के अनुसार, 25 दिसंबर से ही दोनों डॉक्टरों के स्विच ऑफ हैं। दोनों डॉक्टरों के परिवारों ने एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने लापता डॉक्टरों को तलाशने के लिए मानव तस्करी निरोधी दस्ते सहित कई टीमों का गठन किया है। 

के दिलीप सत्या पीजीआई चंडीगढ़ में काम करते थे, आगे की पढ़ाई के लिए हाल में ही उन्होंने इस्तीफा दिया था। डॉक्टोरेट ऑफ मेडिसिन परीक्षा में ऑल इंडिया चौथी रैंक लाने वाले सत्या 19 दिसंबर को पुडुचेरी में JIPMER के इंटरव्यू के लिए गए थे।

ट्रिब्यून के खबर के अनुसार, सत्या, श्रीधर और हिमा तीनों एक साथ आंध्र प्रदेश के कुरनूल मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे। श्रीधर कहते हैं, हम तीनों काफी करीब थे। हम एक परिवार की तरह थे। एम्स के पीडियाट्रिक्स विभाग में रेजीडेंट डॉक्टर श्रीधर का कहना है कि उन्होंने आखिरी बार 25 दिसंबर की सुबह 11.30 बजे अपनी पत्नी से बात की थी।

श्रीधर ने कहा, उनकी पत्नी हेमा ने बताया कि वह सत्या के साथ चर्च जाएगी। इसके बाद सत्या रेलवे स्टेशन चले जाएंगे। लेकिन जब दोपहर 2.30 में फोन किया तो हेमा और सत्या दोनों के फोन बंद थे। श्रीधर और हेमा ने इसी साल अगस्त में शादी की थी जबकि सत्या का विवाह पिछले साल जुलाई महीने में हुआ था। चंडीगढ़ में रहने वाली सत्या की पत्नी ट्विटर पर मदद के लिए लोगों से अपील कर रही है।

वहीं दिल्ली पुलिस को पता चला है कि गौतम नगर (हौजखास) में सीसीटीवी कैमरे पर लापता युगल को देखा गया था, जहां श्रीधर क्रिसमस के दिन थे, उन्हें बाद में किसी भी चर्च में नहीं देखा गया था। एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर डॉक्टरों का पता लगाने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।

सोशल मीडिया ट्विटर पर जारी एक वीडियो में कुछ लोग सत्या और हिमा का पीछा करते हुए दिख रहे हैं।

टॅग्स :डॉक्टरएम्सचंडीगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यक्या आपने कभी कुत्ते को कंबल के नीचे, सोफे के पीछे या घर के पिछले हिस्से में खोदे गए गड्ढे में पसंदीदा खाना छुपाते हुए देखा है?, आखिर क्या है वजह

भारतFarmers Rally Today: चंडीगढ़ में आज किसानों की रैली, यातायात प्रतिबंध लागू; 10,000 से ज्यादा किसानों के पहुंचने की उम्मीद

भारतचंडीगढ़ को लेकर ऐसा क्या हुआ?, पंजाब में सियासी तूफान, शिअद, आप और कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को घेरा, क्या है अनुच्छेद 240?

स्वास्थ्यDelhi Air Pollution: दिल्ली में हवा प्रदूषित, रहिए अलर्ट, गठिया रोगियों की संख्या में इजाफा, पारस और मैक्स हेल्थकेयर डॉक्टर दे रहे चेतावनी, जानिए कैसे करें बचाव

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट