अन्नाद्रमुक ने द्रमुक प्रमुख स्टालिन के बेटे उदयनिधि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
By भाषा | Updated: December 23, 2020 18:27 IST2020-12-23T18:27:29+5:302020-12-23T18:27:29+5:30

अन्नाद्रमुक ने द्रमुक प्रमुख स्टालिन के बेटे उदयनिधि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
चेन्नई, 23 दिसंबर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने मुख्य विपक्षी दल द्रमुक के अध्यक्ष एमके स्टालिन के बेटे व पार्टी की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ पुलिस महानिदेशक जेके त्रिपाठी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।
अन्नाद्रमुक ने उदयनिधि पर चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण से सार्वजनिक शांति भंग करने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता और पूर्व विधायक आरएम बाबू मुरुगवेल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उदयनिधि ने मंगलवार को कडलुर जिले के कत्तुमन्नरकोइल में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उनकी सरकार के खिलाफ ‘अनुचित और अपमानजनक भाषा’ का इस्तेमाल किया।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु विधानसभा के लिए अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं लेकिन पार्टियों ने अभी से ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
अन्नाद्रमुक के विधि प्रकोष्ठ में संयुक्त सचिव की भी जिम्मेदारी निभा रहे मुरुगवेल ने मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए तमिल भाषा में इस्तेमाल कुछ शब्दों को रेखांकित करते हुए आरोप लगाया है कि वह नफरती भाषण था और सार्वजनिक शांति को भंग करने वाला था।
उन्होंने कहा कि उदयनिधि ने तंजौर जिले में अपने प्रचार के दौरान शीर्ष पुलिस अधिकारी का नाम लेकर उन्हें ‘धमकाया’ जो सरकारी अधिकारी को स्वतंत्र रूप से अपना काम करने से रोकने जैसा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।