अहमदाबाद भीषण विमान हादसाः हरप्रीत 19 जून को लंदन जाने वाली थी?, 16 जून को पति रॉबी के जन्मदिन साथ में करना था सेलिब्रेट...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 16, 2025 09:07 IST2025-06-16T08:57:40+5:302025-06-16T09:07:49+5:30
Ahmedabad horrific plane crash: लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान ‘बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर’ अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेघाणी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

file photo
Ahmedabad horrific plane crash: अहमदाबाद में भीषण विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में इंदौर के एक परिवार की बहू और आईटी पेशेवर हरप्रीत कौर होरा (28) शामिल थीं। हरप्रीत के एक रिश्तेदार ने बताया कि पहले वह 19 जून को लंदन जाने के बारे में सोच रही थीं लेकिन पति का जन्मदिन साथ मनाने की हसरत की वजह से उन्होंने तारीख बदल दी। लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान ‘बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर’ अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेघाणी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
हादसे में विमान में सवार 241 लोगों सहित 275 लोगों की मौत हो गई। हरप्रीत के चाचा ससुर राजेंद्र सिंह होरा ने शुक्रवार को इंदौर में संवाददाताओं को बताया कि उड़ान संख्या ‘एआई171’ वाले इस विमान में उनकी बहू (हरप्रीत) भी सवार थीं और भीषण हादसे में उनकी मौत के कारण पूरा परिवार शोक में डूब गया है।
उन्होंने बताया, ‘‘हरप्रीत अपने पति रॉबी होरा से मिलने लंदन जा रही थी। रॉबी लंदन में एक आईटी कंपनी में काम करता है। हरप्रीत खुद भी आईटी पेशेवर थीं और बेंगलुरु में काम करती थीं।’’ होरा ने बताया कि पहले हरप्रीत 19 जून को लंदन जाने वाली थी।
लेकिन 16 जून को पति रॉबी के जन्मदिन के मद्देनजर उन्होंने भारत से रवाना होने की तारीख में बदलाव करते हुए 12 जून (बृहस्पतिवार) का टिकट बुक कराया ताकि वह अपने पति के साथ जन्मदिन मना सकें। उन्होंने बताया कि रॉबी और हरप्रीत की यूरोप घूमने की योजना भी थी लेकिन भीषण विमान हादसे में हरप्रीत की मौत से उनकी सारी योजनाएं धरी की धरी रह गईं।