लाइव न्यूज़ :

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: ईडी के बयान पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच छिड़ी जुबानी जंग, जमकर हुए पटलवार

By भाषा | Updated: December 30, 2018 04:27 IST

Open in App

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को अदालत में ईडी के इस बयान के आधार पर गांधी परिवार पर हमला बोला कि उसकी जांच के दौरान अगस्तावेस्टलैंड मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल ने ‘‘श्रीमती गांधी’’ और ‘‘एक इतालवी महिला के बेटे’’ का उल्लेख किया। भाजपा ने आरोप लगाया कि अब सच सामने आ रहा है।

कांग्रेस ने भी मिशेल के प्रत्यर्पण से पहले उसके बयानों का हवाला दिया जिसमें उसने आरोप लगाया था कि भारतीय जांच एजेंसियां उस पर गांधी परिवार के सदस्य का नाम लेने के लिये दबाव डाल रही हैं और आरोप लगाया कि यह ‘‘फिक्स मैच’’ है।

पार्टी प्रवक्ता टॉम वड़क्कन ने कहा कि मिशेल ने प्रत्यर्पण से पहले ‘‘अदालत में कहा था कि उस पर यह दबाव डाला जा रहा है कि वह गांधी परिवार में से किसी सदस्य का नाम ले और इसी कारण वे साजिश रच रहे थे और इसमें वे कामयाब भी हुए।’’ 

वडक्कन ने कहा, ‘‘मकसद साफ है और उसने जो कहा वह पहले से तय था और ऐसा ही हुआ भी । यह निश्चित रूप से एक फिक्स मैच है, जिसका उद्देश्य गांधी परिवार के खिलाफ कुछ आरोप लगाना है ।’’ 

केन्द्रीय मंत्रियों प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।

प्रसाद ने गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपशब्द कहने का आरोप लगाया और कहा कि अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बयान के बाद ‘‘आज समय है गांधी परिवार स्पष्टीकरण दे।’’ 

कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार गांधी परिवार को फंसाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में गिरफ्तार बिचौलिये मिशेल का बयान एक परिवार की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह परिवार अब पकड़ा जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘अदालत में ईडी के खुलासे ने स्पष्ट कर दिया है कि सच को अब नहीं दबाया जा सकता। कांग्रेस, सोनिया गांधी और राहुल के बारे में सच लोगों के सामने आ रहा है। जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी।’’ 

जावड़ेकर ने कहा कि देश वीवीआईपी हेलीकाप्टर मामले के बारे में पहले दो शब्दों ‘‘परिवार’’ और ‘‘एपी’’ से अवगत था लेकिन मिशेल ने अब ‘श्रीमती गांधी’ ‘इतालवी महिला का बेटा’ ‘बड़ा आदमी’ ‘आर’ का उल्लेख करके कुछ और नाम लिये हैं।

प्रसाद ने दावा किया कि मिशेल इस मामले में बहुत अहम व्यक्ति था जो तय निर्वासन प्रक्रिया के बाद भारत लाया गया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘उसने सोनिया जी का नाम लिया है और अपने वकील को दी चिट में राहुल गांधी के बारे में भी संकेत दिये हैं। राजदार मिशेल अन्य की संलिप्तता का खुलासा कर रहा है। आज समय है कि गांधी परिवार जवाब दे। जहां तक कांग्रेस की बात है तो कोई भी सौदा किसी ‘सौदे’ के बिना पूरा नहीं होता।’’ 

प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को मिशेल के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

कांग्रेस द्वारा सरकार पर गांधी परिवार को फंसाने के लिए जांच एजेंसियों पर दबाव डालने का आरोप लगाने पर, प्रसाद ने दावा किया कि कांग्रेस ने उन्हें कैद कर रखा था लेकिन अब वे निष्पक्ष जांच कर पा रही हैं।

जावड़ेकर ने कांग्रेस पर देश को ‘‘लूटने’’ और राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया।

राफेल सौदे पर नरेंद्र मोदी सरकार पर गांधी के हमले का जिक्र करते हुए जावड़ेकर ने इसे ‘‘चोर मचाये शोर’’ का मामला करार दिया और दावा किया कि मिशेल ने संप्रग सरकार के दौरान राफेल करार से सार्वजनिक क्षेत्र की फर्म ‘एचएएल’ को हटाने के बारे में भी बोला है।

टॅग्स :अगस्ता वेस्टेलैंड मामलाकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत