लाइव न्यूज़ :

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा: ईडी का दावा - बिचौलिये मिशेल और बाकी आरोपियों में बंटी 225 करोड़ की रिश्वत

By भाषा | Updated: April 5, 2019 04:52 IST

जांच एजेंसी ने 3,000 पृष्ठों के अपने पूरक आरोपपत्र में मिशेल के कथित कारोबारी साझेदार डेविड सिम्स और उनके मालिकाना हक वाली दो कंपनियों - ग्लोबल सर्विसेज एफ जेड ई और ग्लोबल ट्रेडर्स - को भी नामजद किया है।

Open in App
ठळक मुद्देमिशेल इस मामले में तीन कथित बिचौलियों में से एक है। अन्य बिचौलिये गुइडो हाश्के और कार्लो गेरोसा हैं। वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए आठ फरवरी, 2010 को हस्ताक्षर किए गए सौदे से सरकारी खजाने को करीब 2,666 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ।

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल और अन्य आरोपियों को सौदे में रिश्वत के तौर पर 4. 2 करोड़ यूरो मिले थे।

जांच एजेंसी ने 3,000 पृष्ठों के अपने पूरक आरोपपत्र में मिशेल के कथित कारोबारी साझेदार डेविड सिम्स और उनके मालिकाना हक वाली दो कंपनियों - ग्लोबल सर्विसेज एफ जेड ई और ग्लोबल ट्रेडर्स - को भी नामजद किया है। ईडी ने जून 2016 में मिशेल के खिलाफ दाखिल मूल आरोप पत्र में कहा था कि उसे और अन्य को अगस्ता वेस्टलैंड से लगभग 225 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।

विशेष न्यायाधीश अरविन्द कुमार ने कहा कि ईडी के पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया जाए या नहीं और आरोपी को तलब करने के विषय पर वह छह अप्रैल को फैसला करेंगे। ईडी के विशेष सरकारी वकील डीपी सिंह और एन के मट्टा ने अदालत से कहा कि ब्रिटिश नागरिक सिम्स और मिशेल ने अपनी कंपनियों के जरिए धन पाया।

ईडी ने कहा कि कंपनियों को 12 हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए धन मिला था लेकिन एक भी हेलीकॉप्टर नहीं खरीदा गया। वेस्टलैंड ग्रुप ने इन दो कंपनियों को इस रकम का भुगतान किया था। दुबई से प्रत्यर्पित किये जाने के बाद पिछले वर्ष 22 दिसम्बर को ईडी ने मिशेल को गिरफ्तार किया था। ईडी और सीबीआई वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले की जांच कर रही है।

मिशेल इस मामले में तीन कथित बिचौलियों में से एक है। अन्य बिचौलिये गुइडो हाश्के और कार्लो गेरोसा हैं। वहीं, सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में दावा किया है कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए आठ फरवरी, 2010 को हस्ताक्षर किए गए सौदे से सरकारी खजाने को करीब 2,666 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ। 

टॅग्स :अगस्ता वेस्टेलैंड मामला
Open in App

संबंधित खबरें

भारतअगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में क्रिश्चियन मिशेल नहीं मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

भारतअगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी ने जेल में शुरू की भूख हड़ताल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग की

भारतअगस्ता वेस्टलैंडः मोदी सरकार एवं फिनमेकानिका के बीच क्या ‘गुप्त सौदा’ है, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

भारतAgusta Westland: अगस्ता मामले में बड़ा खुलासा, मुख्य आरोपी ने बताया- कैसे दी गई रिश्वत

भारतहेलीकॉप्टर घोटालाः दिल्ली की एक कोर्ट ने आरोप पत्र का संज्ञान लेने पर फैसला रखा सुरक्षित, 25 को फैसला

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत