अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी ने जेल में शुरू की भूख हड़ताल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग की

By विशाल कुमार | Published: November 27, 2021 07:59 AM2021-11-27T07:59:28+5:302021-11-27T08:02:33+5:30

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले मिशेल की जमानत याचिका पर 2 दिसंबर को सुनवाई शुरू होने वाली है। 5 अक्टूबर को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लिखे पत्र में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल ने 25 नवंबर से जेल में तब तक भूख हड़ताल शुरू करने की बात कही है।

agusta westland-scam-accused-christian-michel-on-hunger-strike borish johnson letter | अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी ने जेल में शुरू की भूख हड़ताल, ब्रिटिश प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग की

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल. (फाइल फोटो)

Highlightsअगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में आरोपी है तिहाड़ जेल में बंद ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल।मिशेल की जमानत याचिका पर 2 दिसंबर को सुनवाई शुरू होने वाली है।मिशेल ने जेल से 5 अक्टूबर को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पत्र लिखा।

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल ने जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी है और मामले में ब्रिटिश सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले मिशेल की जमानत याचिका पर 2 दिसंबर को सुनवाई शुरू होने वाली है।

बीते शुक्रवार को मिशेल के परिवार ने 61 वर्षीय मिशेल के हाथ से जेल से 5 अक्टूबर को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लिखे पत्र का हिस्सा जारी किया।

पत्र में मिशेल ने 25 नवंबर से जेल में तब तक भूख हड़ताल शुरू करने की बात कही है जब तक ब्रिटेन 4 मार्च, 2018 को दुबई के शासक की बेटी प्रिंसेस लतिफा के अपहरण में शामिल लोगों और समूहों पर पाबंदी नहीं लगाता है।

रक्षा सौदे हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को घूस देने के आरोपी मिशेल ने दावा किया है कि लतिफा को दुबई अधिकारियों को सौंपने के लिए दुबई ने उसे भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया। पत्र में कहा गया है कि मैंने अपनी आजादी के बदले एक झूठे कुबूलनामे पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।

दिल्ली में मिशेल के वकील अल्जो जोसेफ ने उन्हें जमानत नहीं दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह तीन साल से हिरासत में हैं और दोषी पाए जाने पर अधिकतम सजा पांच से सात साल की है, इस हिसाब से वह पहले ही आधी सजा काट चुके हैं। वहीं, फ्रांस में रह रही उनकी पत्नी वेलेरिया ने कहा कि उनसे मिलने जाना उनके परिवार के लिए सुरक्षित नहीं है।

Web Title: agusta westland-scam-accused-christian-michel-on-hunger-strike borish johnson letter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे