TajMahal: अगले 3 दिन फ्री में करें ताजमहल का दीदार, आज से शाहजहां के 367वें उर्स पर असली कब्र देखने का सुनहरा मौका, चढ़ाई जाएगी 1381 मीटर लंबी चादर

By आजाद खान | Published: February 27, 2022 09:26 AM2022-02-27T09:26:45+5:302022-02-27T11:09:05+5:30

Visit TajMahal Free: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के मुताबिक, इन दो दिनों में दोपहर दो बजे से ताजमहल को फ्री में देखा जाएगा।

agra visit tajmahal free for next 3 days on 367th Shah Jahan Urs real tomb open for public 1381 meters long chadar on mughal emperor kabr up | TajMahal: अगले 3 दिन फ्री में करें ताजमहल का दीदार, आज से शाहजहां के 367वें उर्स पर असली कब्र देखने का सुनहरा मौका, चढ़ाई जाएगी 1381 मीटर लंबी चादर

TajMahal: अगले 3 दिन फ्री में करें ताजमहल का दीदार, आज से शाहजहां के 367वें उर्स पर असली कब्र देखने का सुनहरा मौका, चढ़ाई जाएगी 1381 मीटर लंबी चादर

Highlightsताजमहल को देखने की इच्छा रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। अब आप आज से तीन दिन तक ताजमहल को फ्री में देख सकेंगे।इस बात की जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने दी है।

Visit TajMahal Free: अगर आप ताजमहल फ्री में देखना चाह रहे हैं तो इसको देखने का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय 367 वां उर्स 27 फरवरी से मनाया जायेगा और इस दौरान ताजमहल के मुख्य गुम्बद के नीचे बने तहखाने में स्थित मुमताज और शाहजहां की कब्र को लोगों के लिए खोला जायेगा। उर्स के दौरान पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। आपको बता दें कि इस बार शाहजहां का उर्स 27 फरवरी, 28 फरवरी और एक मार्च को है। आप इन तीन दिनों में ताजमहल को फ्री में देख पाएंगे। 

उर्स सेलिब्रेशन का प्रोग्राम इस प्रकार होगा

शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि इस बार बादशाह शाहजहां के 367वें उर्स की तैयारी पूरी हो गई है। उनके अनुसार, उर्स में पहले दिन 27 फरवरी को तहखाने में स्थित कब्रों को दो बजे खोले जाने के बाद गुस्ल होगा, दूसरे दिन 28 फरवरी को दोपहर दो बजे से यहां संदल की रस्म अदा की जाएगी। इसके बाद तीसरे दिन एक मार्च को पूरे दिन चादरपोशी व गुलपोशी होगी और पंखे चढ़ाये जाएंगे। 

1381 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी शाहजहां की कब्र पर

सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी का कहना था कि इसके अलावा शाहजहां की कब्र पर 1381 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी, जो इस उर्स का सबसे आकर्षण का केंद्र है। इस सबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आगरा के अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि 27 और 28 फरवरी को दोपहर दो बजे से और एक मार्च को पूरे दिन ताजमहल में पर्यटक मुफ्त में जा सकते हैं, उर्स को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई हैं। 

ताजमहल का दक्षिणी गेट रहेगा बंद

आपको बता दें कि उर्स के दौरान भी ताजमहल का दक्षिणी गेट को बंद रखा जाएगा। इस दौरान फोरकोर्ट में लंगर का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ 36 इंच से बड़े ढोल ताशे का भी इंतजाम किया गया है। कमेटी को उम्मीद है कि इस उर्स में सैलानियों की काफी जमावड़ा भी देखने को मिल सकता है। हालांकि कोरोना को देखते हुए कुछ जरूरी कदम भी उठाए जाएंगे। 

Web Title: agra visit tajmahal free for next 3 days on 367th Shah Jahan Urs real tomb open for public 1381 meters long chadar on mughal emperor kabr up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे