लाइव न्यूज़ :

आगरा: ऊंची जाति के लोगों ने चिता से उतरवाया दलित महिला का शव, भड़कीं मायावती ने कहा- शर्मनाक, जानें क्या है पूरा विवाद

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 28, 2020 10:04 IST

जाति भेदभाव का यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अछनेरा तहसील के रायभा गांव की है। जहां गांव के उच्च जाति के लोगों ने दलित महिला का अंतिम संस्कार गांव के शमशान-घाट में नहीं होने दिया।

Open in App
ठळक मुद्देमामला मीडिया में आने के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने इस पूरे मामले पर जांच के आदेश दिए हैं।मृतक महिला के परिजनों ने इस मामले की थाने में शिकायत भी की थी लेकिन फिर भी महिला का दाह संस्कार कहीं और किया गया।

लखनऊ/आगरा:उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जाति भेदभाव के एक मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP)की सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जताई है। आगरा जिले में अछनेरा तहसील के रायभा गांव में एक दलित महिला की मौत हो गई। जिसके बाद उसके अंतिम संस्कार के वक्त गांव के उच्च जाति के लोगों ने कथित तौर पर शव को चिता से उतरवा दिया। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि महिला दलित थी। इस घटना की बसपा सुप्रीम मायावती ने कड़ी आलोचना की है। मयावती ने ट्वीट कर इसे शर्मनाक बताया है। मायावती ने योगी सरकार से इस घटना की जांच की मांग की है। 

बसपा सुप्रीम मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा,  यूपी में आगरा के पास एक दलित महिला का शव वहां जातिवादी मानसिकता रखने वाले उच्च वर्गों के लोगों ने इसलिए चिता से हटा दिया, क्योंकि वह शमशान-घाट उच्च वर्गों का था, जो यह अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय भी है।

मायावती ने आगे लिखा, इस जातिवादी घृणित मामले की यूपी, सरकार द्वारा उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि प्रदेश में ऐसी घटना की फिर से पुनरावृति ना हो सके, बीएसपी की यह पुरजोर मांग है। 

मायावती ने मध्य प्रदेश के दलित परिवार को लेकर भी कही ये बात 

मायावती ने अपने आज (28 जुलाई) के ही ट्वीट में लिखा, '' साथ ही, मध्य प्रदेश के दलित परिवार में जन्मे दिल्ली के एक डाक्टर की कोरोना से हुई मौत अति-दुःखद। दिल्ली सरकार को भी अपनी जातिवादी मानसिकता को त्यागकर उसके परिवार की पूरी आर्थिक मदद जरूर करनी चाहिए, जिन्होंने कर्जा लेकर उसे डाक्टरी की पढ़ाई कराई।''

आगरा वाले मामले पर बिठाई गई जांच 

नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मीडिया में आने के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने इस मामले की सीओ अछनेरा को जांच सौंपी है। एसएसपी बबलू कुमार ने कहा, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जानें क्या है पूरा विवाद

बताया जा रहा है कि महिला महिला नट जाति थी। बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई है। परिजन ने गांव के श्मशान घाट पर उसकी चिता बना थी। जैसे ही इसके बार गांव के उच्च जाति के लोगों को इसके बारे में सूचना मिली, उन्होंने आकर महिला का शव को चिता से उतरवा दिया। 

मृतक महिला के परिजन ने थाने में शिकायत की। मौके पर सीओ और थाना प्रभारी आये लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद जलती चिता से शव को हटाकर दूसरी जगह महिला का दाह संस्कार कराया गया।

सबसे हैरानी वाली बता तो यह है कि जिस वक्त ये घटना हुई मृत महिला का 6 साल का मासूम बच्चा अपने दादा के साथ हाथ में आग लेकर अपनी मां की चिता का चक्कर लगा रहा था। आरोप है कि विरोध करने वाले लोगों ने बच्चे के हाथ से आग छीन ली और चिता को जलने से रोक दिया।

टॅग्स :मायावतीआगराउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा