Agnipath: मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को नौकरी क्यों दूं?, अग्निवीरों को नौकरियां देने वाले केन्द्र सरकार के पत्र पर बोली ममता बनर्जी, बीजेपी पर लगाया यह आरोप

By आजाद खान | Published: June 29, 2022 02:02 PM2022-06-29T14:02:29+5:302022-06-29T14:07:17+5:30

Agnipath Scheme: सीएम ममता बनर्जी ने अग्निपथ योजना पर बोलते हुए कहा कि यह योजना भाजपा का 'लॉलीपॉप' है। उन्होंने इस योजना के जरिए भाजता द्वारा देश के युवाओं को ठगने की बात कही है।

Agnipath scheme Why should I give jobs to BJP workers cm Mamta Banerjee said letter central govt giving jobs agniveer | Agnipath: मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को नौकरी क्यों दूं?, अग्निवीरों को नौकरियां देने वाले केन्द्र सरकार के पत्र पर बोली ममता बनर्जी, बीजेपी पर लगाया यह आरोप

Agnipath: मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को नौकरी क्यों दूं?, अग्निवीरों को नौकरियां देने वाले केन्द्र सरकार के पत्र पर बोली ममता बनर्जी, बीजेपी पर लगाया यह आरोप

Highlights अग्निवीरों को नौकरी देने पर सीएम ममता बनर्जी ने बयान दिया है। सीएम ममता का कहना है कि वे अग्निवीरों के जगह राज्य के बेरोजगारों को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने भाजपा पर देश के युवाओं को ठगने का आरोप भी लगाया है।

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने राज्य में अग्निवीरों को नौकरी प्राथमिकता देने से साफ इन्कार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे अगर प्राथमिकता देगी को राज्य के जो युवा बेरोजगार है, उन्हें नौकरी देंगी। ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे बीजेपी का पाप वो अपने सिर पर क्यों लेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे भाजपा वर्कर्स को क्यों नौकरी देंगी। आपको बता दें कि उनकी यह प्रतिक्रिया केंद्र सरकार की ओर से मिले एक पत्र के बाद आई है। 

क्या कहा ममता बनर्जी ने

इस पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे एक पत्र मिला है (केंद्र की तरफ से) जिसमें उन्होंने राज्य सरकार से अग्निवीरों को चार साल के बाद नौकरी देने की अपील की है। वे चाहते हैं कि मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को नौकरी दूं... हमें ऐसा क्यों करना चाहिए?... पहली प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं को दी जाएगी।'

सीएम ममता ने आगे कहा, 'सशस्त्र बलों के एक कर्नल ने हाल ही में मुझे इस अनुरोध के साथ पत्र भेजा था। लेकिन हम भाजपा के कचरे के डिब्बे को साफ क्यों करें? जब केंद्र उन्हें चार साल के बाद छोड़ देगा, तो राज्य उन्हें पूरे कार्यकाल की नौकरी देने की जिम्मेदारी क्यों उठाए? केंद्र उन्हें 60 वर्ष का पूरा होने तक सैनिक के तौर पर पूरा कार्यकाल देने की जिम्मेदारी क्यों नहीं उठाता?'

अग्निपथ योजना पर सीएम ममता ने उठाए सवाल

लाइव हिन्दुस्तान ने समाचार एजेंसी वार्ता के अनुसार कहा है कि सीएम ममता ने इसे वोट बटोरने तथा ठग और कैडर बनाने का भाजपा का 'लॉलीपॉप' बताया है। उन्होंने अग्निवीरों पर बोलते हुए कहा है कि ये जो अग्निवीर होंगे, वे भाजपा के लिए वोट लूटेंगे। सीएम ममता ने यह भी कहा कि ये जो अग्निवीर होंगे वो चार साल बाद क्या करेंगे। उन्होंने इस योजना के जरिए भाजता द्वारा देश के युवाओं को ठगने की बात कही है। 

Web Title: Agnipath scheme Why should I give jobs to BJP workers cm Mamta Banerjee said letter central govt giving jobs agniveer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे