Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ बवाल, बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता रामसूरत राय ने कहा-राजनीतिक गुंडों ने आन्दोलन किया
By एस पी सिन्हा | Published: June 21, 2022 07:12 PM2022-06-21T19:12:49+5:302022-06-21T19:14:10+5:30
Agnipath Scheme: आंदोलन और हिंसा करना देशहित मे नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसियों को कुछ पता ही नहीं चलता कि क्या बोल रहे हैं.

रामसूरत राय ने कहा कि विरोधियों को ना तो कोई चश्मा है ना कोई दिमाग है.
Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी बवाल के लिए बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता रामसूरत राय ने विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक गुंडों ने युवाओं के आन्दोलन पर कब्जा कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने के लिए तुच्छ राजनीति हो रही है.
मंत्री ने कहा कि इस आंदोलन के पीछे अब आतंकवादी और गुंडों का हाथ आ गया है. उन्होंने कहा कि जब यह आंदोलन शुरू हुआ था, उस समय इसमें सिर्फ सेना अभ्यर्थी थे. लेकिन अब अभ्यर्थी इसमें से हट गए हैं क्योंकि वे इस योजना को समझ चुके हैं. अब इसमें आतंकवादी और गुंडे शामिल हो गए हैं. इन्होंने उन बच्चों को अब हायर कर लिया.
अब इसमें राजनीतिक गुंडे लोग अपनी राजनीति रोटी सेंक रहे हैं. उन्हें देश या छात्रों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है. रामसूरत राय ने कहा कि विरोधियों को ना तो कोई चश्मा है ना कोई दिमाग है. जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी पर टीका टिप्पणी और तंज कसा जा रहा है. यह निंदनीय है, युवाओं को कुछ लोग बरगलाना चाहते हैं.
कुछ राजनीतिक दल ऐसा काम कर रहे हैं कि यह मिशन फेल हो जाए लेकिन ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना सभी नौजवानों के लिए सुनहरा मौका है. इसे भुनाने की आवश्यकता है. नौजवान अपनी राह से भटके नहीं. आप इसको समझिए और परखिए. इसमे संशोधन हुआ है और आगे भी होता रहेगा.
उन्होंने कहा कि आंदोलन और हिंसा करना देशहित मे नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसियों को कुछ पता ही नहीं चलता कि क्या बोल रहे हैं. वे तुच्छ राजनीति करते हैं. हो रहे हंगामे के लिए मंत्री ने कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है.