अग्निपथ स्कीम विरोध: यूपी-बिहार के बाद विरोध की आग अब पहुंची तेलंगाना, प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर फूंकी ट्रेन, जमकर किया तोड़फोड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2022 11:48 AM2022-06-17T11:48:12+5:302022-06-17T12:14:11+5:30

अग्निपथ स्कीम विरोध: आपको बता दें कि इस योजना के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने ’भारत माता की जय’ व ‘अग्निपथ वापस लो’ का नारा भी लगाए है। इसके साथ उन लोगों ने कई जगह आगजनी भी की है।

Agneepath scheme protest After UP-Bihar protest Telangana now protesters torched train vandalized Secunderabad railway station | अग्निपथ स्कीम विरोध: यूपी-बिहार के बाद विरोध की आग अब पहुंची तेलंगाना, प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर फूंकी ट्रेन, जमकर किया तोड़फोड़

अग्निपथ स्कीम विरोध: यूपी-बिहार के बाद विरोध की आग अब पहुंची तेलंगाना, प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर फूंकी ट्रेन, जमकर किया तोड़फोड़

Highlightsअग्निपथ योजना को लेकर लगभग पूरे भारत में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेने भी फूंक दी है। देश के कई राज्यों में हिंसा और आगजनी की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है।

अग्निपथ स्कीम विरोध: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ कर एक ट्रेन में आग लगा दी है। यही नहीं उत्तर प्रदेश के बलिया में भी युवाओं की उग्र भीड़ ने इस योजना के खिलाफ जमकर हंगामा किया है और कई ट्रेनों में तोड़फोड़ भी की है। पूरे उत्तर भारत में इस योजन को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है जिसमें कई कई राज्यों में ट्रेनों को निशाना बनाया गया है। 

इस बीच तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने इस पर बयान भी दिया है। केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा यह आंदोलन देश में बेरोजगारी की समस्या को दर्शाता है। प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर चक्का जाम कर रहे है और कुछ जगहों से आगजनी की भी खबर सामने आ रही है। 

इस योजना पर उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने क्या कहा

इस योजना पर बोलते हुए तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के. टी. रामाराव ने शुक्रवार को कहा कि यह आंदोलन देश में बेरोजगारी की समस्या को दर्शाता है। केटीआर के नाम से जाने जाने वाले रामाराव ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इस ‘अग्निवीर’ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन देश में बेरोजगारी के संकट की भयावहता को दर्शाते हैं और ये (लोगों की) आंखें खोलते हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘पहले देश के किसान के साथ खिलवाड़ और अब अब देश के जवान के साथ खिलवाड़।’’ 

केटीआर ने कहा, ‘‘ ‘एक रैंक-एक पेंशन’ से प्रस्तावित ‘कोई रैंक नहीं-कोई पेंशन नहीं’ तक।’’ उल्लेखनीय है कि सरकार ने दशकों पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन करते हुए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती संबंधी ‘अग्निपथ’ योजना की मंगलवार को घोषणा की थी, जिसके तहत सैनिकों की भर्ती चार साल की अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी। 

बलिया में भी हुआ है विरोध-प्रदर्शन

अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बलिया में युवाओं की उग्र भीड़ ने जमकर हंगामा किया तथा कई ट्रेन में तोड़फोड़ की है। सूत्रों ने बताया कि बलिया रेलवे स्टेशन पर धुलाई के लिए खड़ी एक ट्रेन में युवकों ने आग लगा दी जिससे इसकी एक बोगी धू-घू कर जलने लगी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार तड़के अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं की भीड़ जिला मुख्यालय पर स्थित वीर लोरिक स्टेडियम में एकत्रित हुई। स्टेडियम से युवाओं की भीड़ बलिया रेलवे स्टेशन पहुंच गई थी। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर लाठी से लैस युवाओं ने बवाल शुरू कर दिया था। इंटरनेट पर प्रसारित वीडियो के अनुसार ’भारत माता की जय’ व ‘अग्निपथ वापस लो’ का नारा लगाते युवाओं ने बलिया-वाराणसी मेमू व बलिया-शाहगंज ट्रेन में तोड़फोड़ की है। 
 

Web Title: Agneepath scheme protest After UP-Bihar protest Telangana now protesters torched train vandalized Secunderabad railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे