पशुओं को आग से बचाने की कोशिश में वृद्ध किसान की जलकर मौत
By भाषा | Updated: December 6, 2020 14:59 IST2020-12-06T14:59:34+5:302020-12-06T14:59:34+5:30

पशुओं को आग से बचाने की कोशिश में वृद्ध किसान की जलकर मौत
बहराइच (उप्र), छह दिसम्बर बहराइच ज़िले के रूपईडीहा थानांतर्गत गनेशपुर गांव में शनिवार रात जलती झोपड़ी से गाय और बछड़ों को बचाने की कोशिश में एक वृद्ध किसान की जलकर मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने रविवार को बताया कि इतवारी लाल आर्य (72) अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। वहीं पास में उनकी दो गाय और उनके एक-एक बछड़ा व बछिया बंधे थे।
उन्होंने बताया कि रात में झोपड़ी के निकट कूड़ा डालने वाले स्थान पर किसी ने चूल्हे की जलती हुई राख डाल दी जिससे कूड़े में आग लग गयी और आग धीरे धीरे झोपड़ी तक पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि आग लगने से इतवारी जाग गए और अपने पशुओं को बचाने के लिए उन्हें खोलने लगे। उसी समय जलती हुई झोपड़ी गिर गई।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पास के तालाब से दो पंपिंग सेट लगाकर आग बुझाई लेकिन तब तक इतवारी और उनके चारों पशुओं की जल कर मौत हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार शव का जिला अस्पताल में तथा पशुओं के शवों का पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी जय चंद्र पांडेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को कृषक दुर्घटना बीमा के तहत पांच लाख और पशुओं की क्षति के लिए 80 हजार रुपये तथा एक माह का राशन दिया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।