राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद मौसम का मिजाज बदला, क​ई हिस्सों में बारिश

By भाषा | Published: June 10, 2018 07:48 PM2018-06-10T19:48:47+5:302018-06-10T19:48:47+5:30

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ मध्यम से हल्की बारिश दर्ज की गई।

After the fierce heat in Rajasthan weather change due to rain | राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद मौसम का मिजाज बदला, क​ई हिस्सों में बारिश

राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद मौसम का मिजाज बदला, क​ई हिस्सों में बारिश

जयपुर, 10 जून: राजस्थान के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश के बाद अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ मध्यम से हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं भरतपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। धौलपुर में 7 सेंटीमीटर, सैपंउ, समरथपुरा, किशनगढ में 6-6 सेंटीमीटर,, टोडारायसिंह, तारानगर, बाडी में 4-4 सेंटीमीटर, बामनवास, राजाखेडा, भरतपुर, सांभर, सवाईमाधोपुर, खेमा में 3-3 सेंटीमीटर, फुलेरा, फतेहपुर, किशनगढवास, डीग, रतनगढ, पीलीभीत में 2-2 सेंटीमीटर और अन्य स्थानों पर 1-1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि आज सुबह से शाम तक चूरू में 4.1 मिलीमीटर, और कोटा 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि जैसलमेर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस, बाडमेर 40.9,बीकानेर 40.6,अजमेर 40.4, जोधपुर 40, कोटा 39.9,श्रीगंगानगर 39.8,डबोक 38.4, जयपुर 38, पिलानी 35.8 और चूरू 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31.7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।

Web Title: After the fierce heat in Rajasthan weather change due to rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे