7 महीने बाद बेटे उमर अब्दुल्ला से मिले फारूक अब्दुल्ला, पूरे परिवार को एकसाथ देख भावुक हुए दोनों नेता, सामने आई दिल को छूने वाली तस्वीर

By पल्लवी कुमारी | Published: March 14, 2020 02:22 PM2020-03-14T14:22:28+5:302020-03-14T14:22:28+5:30

फारूक अब्दुल्ला की रिहाई के ठीक बाद उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने निर्णय का स्वागत करते हुए शुक्रवार को बयान जारी करके केन्द्र शासित क्षेत्र के प्रशासन से उमर अब्दुल्ला सहित अन्य नेताओं को शीघ्र रिहा करने की अपील की।

After release Farooq Abdullah meets son Omar Abdullah for first time in 7 months gets emotional both leader | 7 महीने बाद बेटे उमर अब्दुल्ला से मिले फारूक अब्दुल्ला, पूरे परिवार को एकसाथ देख भावुक हुए दोनों नेता, सामने आई दिल को छूने वाली तस्वीर

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlights महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने उन सभी नेताओं को रिहा करने की मांग की जिन्हें अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के बाद हिरासत में ले लिया गया था।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को सात महीने तक हिरासत में रखे जाने को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार पर प्रहार किया।

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने आज (14 मार्च) को अपने बेटे और पार्टी नेता उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेता भावुक नजर आए। पूर्व मुख्य मंत्री फारूक जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत अपनी हिरासत खत्म होने के बाद शुक्रवार अपने आवास से नजदीक में ही हरि निवास पहुंचे जहां उनके बेटे तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पीएसए के तहत पांच फरवरी से नजरबंद करके रखा गया है। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगा लिया। फारूक अब्दुल्ला को कल जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत नजरबंदी से रिहा किया गया था। फारूक अब्दुल्ला और  उमर अब्दुल्ला के परिवरा के साथ फोटो भी सामने आई है। जिसमें उमर अब्दुल्ला की दाढ़ी बढ़ी हुई दिख रही है। 

फारूक अब्दुल्ला ने बेटे उमर अब्दुल्ला से मिलने का अनुरोध किया था

अधिकारियों ने कहा कि फारूक (82) ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से सात महीने बाद अपने बेटे से मुलाकात का अनुरोध किया था, जिसे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि दोनों की मुलाकात करीब एक घंटे चली। 

केन्द्र सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य से विशेष दर्जा वापस ले लिया था, जिसके बाद फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और एक और मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को हिरासत में ले लिया गया था। इसके बाद 15 सितंबर को फारूक के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि उनके बेटे उमर की ऐहतियातन हिरासत पांच फरवरी को खत्म हो रही थी लेकिन उससे कुछ ही घंटे पहले इसे छह महीने के लिये बढ़ा दिया गया था।

रिहाई के तत्काल बाद फारूक अब्दुल्ला ने उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के रिहाई की मांग की

 रिहाई के तत्काल बाद अब्दुल्ला यहां गुपकार रोड स्थित अपने आवास से बाहर निकले और कहा कि उनके बेटे एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती तथा केन्द्र शासित क्षेत्र के अन्य जेलों में बंद नेताओं को तत्काल रिहा किया जाए। अब्दुल्ला ने अपने आवास के लॉन में संवाददाताओं से कहा,‘‘आज मैं आजाद हूं, लेकिन यह आजादी पूर्ण नहीं है। यह तभी पूरी होगी जब उमर, महबूबा मुफ्ती तथा जेलों में बंद अन्य नेताओं को रिहा किया जाएगा।’’ 

उन्होंने कहा, ''मैं हर उस व्यक्ति का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे लिए प्रार्थनाए कीं....शेष लोगों के रिहा होने तक मैं किसी राजनीतिक मामले पर बात नहीं करूंगा।''

Web Title: After release Farooq Abdullah meets son Omar Abdullah for first time in 7 months gets emotional both leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे