पंजाब में आप विधायक अमित रतन कोटफत्ता को किया गया गिरफ्तार, सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत मामले में की कार्रवाई, आज कोर्ट में पेशी

By भाषा | Published: February 23, 2023 08:43 AM2023-02-23T08:43:10+5:302023-02-23T09:07:08+5:30

इससे कुछ ही दिन पहले पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने विधायक के निकट सहयोगी रशिम गर्ग को इसी मामले में पकड़ा था। गर्ग को बठिंडा में घुद्दा ग्राम प्रधान के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी 25 लाख रुपये का सरकारी अनुदान जारी करने के बदले में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

After Rashim Garg Punjab MLA Amit Ratan Kotfatta arrested in bribery case | पंजाब में आप विधायक अमित रतन कोटफत्ता को किया गया गिरफ्तार, सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत मामले में की कार्रवाई, आज कोर्ट में पेशी

पंजाब में आप विधायक अमित रतन कोटफत्ता को किया गया गिरफ्तार, सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत मामले में की कार्रवाई, आज कोर्ट में पेशी

Highlights विधायक को बुधवार शाम राजपुरा से गिरफ्तार किया गया। कोटफत्ता को हिरासत में लेने के लिए उन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगाः अधिकारी

चंडीगढ़ः पंजाब की बठिंडा ग्रामीण सीट से विधायक एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अमित रतन कोटफत्ता को सतर्कता ब्यूरो ने रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया है। एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इससे कुछ ही दिन पहले पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने विधायक के निकट सहयोगी रशिम गर्ग को इसी मामले में पकड़ा था।

ब्यूरो के एक शीर्ष अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोटफत्ता को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि विधायक को बुधवार शाम राजपुरा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि कोटफत्ता को हिरासत में लेने के लिए उन्हें बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

गर्ग को बठिंडा में घुद्दा ग्राम प्रधान के पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी 25 लाख रुपये का सरकारी अनुदान जारी करने के बदले में पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

बठिंडा में सतर्कता ब्यूरो के दल ने गर्ग को चार लाख रुपये नकद राशि के साथ पकड़ा। इससे पहले, कोटफत्ता ने गर्ग के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया था। उन्होंने विपक्षी दलों पर पंजाब में ‘आप’ की सरकार को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। 

Web Title: After Rashim Garg Punjab MLA Amit Ratan Kotfatta arrested in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे