PUBG के बाद अब BGMI भी हुआ बैन? Google प्ले स्टोर-Apple एप स्टोर से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के हटने से उठ रहे है कई सवाल

By आजाद खान | Published: July 29, 2022 01:04 PM2022-07-29T13:04:30+5:302022-07-29T13:11:05+5:30

आपको बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को अब आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से इन्सटॉल नहीं कर पाएंगे, लेकिन एंड्राइड यूजर अब भी इस एप के एपीके को दूसरी वेबसाइट से इन्सटॉल कर पाएंगे।

After PUBG now BGMI also banned Many questions arising due removal Battleground Mobile India Google Play Store Apple App Store | PUBG के बाद अब BGMI भी हुआ बैन? Google प्ले स्टोर-Apple एप स्टोर से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के हटने से उठ रहे है कई सवाल

PUBG के बाद अब BGMI भी हुआ बैन? Google प्ले स्टोर-Apple एप स्टोर से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के हटने से उठ रहे है कई सवाल

Highlightsपबजी के बाद अब बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया इन्सटॉल नहीं हो पा रहा है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। इसके पीछे क्या है कारण इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कई अटकले लगाई जा रही है।

नई दिल्ली: बैन पबजी (PUBG) के नए वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) भी गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर हट गया है। इसके पीछे क्या कारण, वह अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन फिलहाल इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से इन्सटॉल नहीं किया जा सकेगा। 

हांलाकि की एप को एपीके के जरिए अभी भी इन्सटॉल किया जा सकता है, लेकिन एपल युजर इस एप को अब किसी भी तरीके से इस एप को इन्सटॉल नहीं कर पाएंगे। इस पर कंपनी के तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को भारत में पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से अचानक गायब हो गया जिसके बाद यह मामला ट्विटर पर भी ट्रेन्ड करने लगा था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और ऑनलाइन गेम के शौकिनों ने यह आशंका जताने लगे की पबजी की तरह यह गेम भी भारत में अब बैन हो गया है। 

लगाई जा रही है कई अटकलें

इस गेम के अचानक गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से हट जाने के बाद इसे लेकर लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही है। कुछ लोगों ने का मानना है कि हो सकता है कंपनी कोई नया अपडेट लेकर आ रही है या फिर यह भी हो सकता है पबजी के तरह यह भी भारत से बैन हो जाए। 

वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ऐसा भी हो सकता है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ने गूगल और ऐप्पल की किसी पॉलिसी का उल्लंघन किया जिस कारण इस एप को हटा दिया गया है और बाद में हो सकता है कि यह फिर से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर चालू हो जाए। 

एक्शन गेम को लेकर क्या है विवाद

आपको बता दें कि एक्शन गेम को लेकर पबजी के समय से ही विवाद चल रहा है। ऐसे में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लॉन्च होने के बाद भी यह विवाद जारी रहा है।

भारत में खेले जा रहे एक्शन गेम को लेकर पिछले दिनों ही इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाया गया था। इसमें कहा गया था कि एक्शन गेम के कारण बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है और इससे वह जुर्म कर रहे है। 

आपको बता दें कि ऊपरी सदन एक मीडिया रिपोर्ट पर चर्चा कर रहा था जिसमें कहा गया था कि "बच्चे ने PUBG गेम खेलते हुए अपनी मां को मार डाला था।" यह मामला लखनऊ का था जहां पर बच्चे ने क्राइम किया था। 

इससे पहले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 22 जुलाई को कहा था कि एक्शन गेम को लेकर कानून प्रवर्तन एजेंसियां मामले की जांच कर रहे है। ऐसे में जांच के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: After PUBG now BGMI also banned Many questions arising due removal Battleground Mobile India Google Play Store Apple App Store

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे