पेगासस जासूसी के बाद अब टेक फॉग से निजता पर हमले का दावा, भाजपा सरकार कठघरे में

By शीलेष शर्मा | Published: January 7, 2022 07:49 PM2022-01-07T19:49:49+5:302022-01-07T19:50:15+5:30

After pegasus row now Tek Fog App controversy, congress attacks BJP | पेगासस जासूसी के बाद अब टेक फॉग से निजता पर हमले का दावा, भाजपा सरकार कठघरे में

पेगासस जासूसी के बाद अब टेक फॉग से निजता पर हमले का दावा, भाजपा सरकार कठघरे में

नई दिल्ली: पेगासस जासूसी मामले के बाद अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार टेक फॉग नाम की ऐप को लेकर गंभीर सवालों के घेरे में आ गई है। टेक फॉग ऐप से जुड़े खुलासे 'द वायर' वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में की है और दावा किया है कि भाजपा का आईटी सेल , भाजपा के मंत्री, भाजपा युवा मोर्चा इस टेक फॉग एप के जरिये महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। 

ये भी दावा है कि इस एप से एक समुदाय विशेष को निशाना बनाया जा रहा है। कतिथ रूप से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय से जुड़े रहे देवांग दवे का नाम इस ऐप के कार्यकलापों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। 

इनके अलावा आनंद देशपांडे की भूमिका को लेकर भी गंभीर सवाल उठ खड़े हुये हैं। इस बात का भी खुलासा करने का दावा किया गया है कि सरकार की मदद से देवांग दवे को केंद्रीय चुनाव आयोग ने अनेक ठेके भी दे रखे हैं। कांग्रेस ने 'द वायर' की रिपोर्ट का हवाला देते हुये मोदी सरकार से सफाई मांगी है। 

कांग्रेस ने केंद्र सरकार से कहा कि है कि वह बताए कि टेक फॉग और उससे जुड़े लोगों का क्या संबंध है तथा क्या सरकार सोशल मीडिया में सेंध लगाने वाली इस ऐप और उससे जुड़े लोगों की जांच करायेगी। पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय से भी मांग की है कि वह स्वतः संज्ञान लेकर मामले की जांच कराए। 

Web Title: After pegasus row now Tek Fog App controversy, congress attacks BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे