लाइव न्यूज़ :

राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में हर रोज डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के उमड़ने का अनुमान : ट्रस्ट सदस्य

By भाषा | Updated: January 18, 2021 17:34 IST

Open in App

इंदौर (मध्यप्रदेश), 18 जनवरी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने सोमवार को कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के बाद हर रोज एक लाख से डेढ़ लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच सकते हैं और मंदिर को इस अनुमान के मुताबिक तैयार किया जा रहा है।

राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत यहां आए चौपाल ने संवाददाताओं से कहा, "मौजूदा स्थिति में हर दिन औसतन 10,000 श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचते हैं। मंदिर बनने के बाद हर रोज एक लाख से डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के राम की इस नगरी पहुंचने का अनुमान है। इस अनुमानित तादाद को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर निर्माण किया जा रहा है।"

राम मंदिर निर्माण परियोजना पर अनुमानित खर्च के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "चूंकि इस परियोजना के तहत अयोध्या में भव्य मंदिर के साथ शोध संस्थान, सभागार, संग्रहालय और प्रदर्शनी स्थल बनेगा एवं सीता रसोई का जीर्णोद्धार तथा अन्य कई कार्य होंगे। इसलिए परियोजना के कुल बजट के बारे में अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।"

उन्होंने बताया कि राम मंदिर के लिए सबसे पहले मजबूत नींव बनाई जानी है और जानकारों का कहना है कि नींव का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह देवालय 36 से 40 महीने के भीतर बनकर तैयार हो सकता है।

गुजरे सालों में राम मंदिर के लिए विश्व हिन्दू परिषद के जुटाए गए चंदे का कांग्रेस नेताओं द्वारा हिसाब मांगे जाने पर चौपाल ने कहा, "एक जमाने में राम जन्मभूमि की सारी संपदा की चाबी और हिसाब-किताब तत्कालीन कांग्रेस सरकार के पास था। उन्हें (कांग्रेस नेता) तब ही इसका सारा हिसाब-किताब देख लेना चाहिए था। लेकिन अब वे महज बहाना बना रहे हैं।"

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य ने एक कहावत के जरिये कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "हमारे यहां मिथिला के लोग कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति को अपनी पत्नी को (बेवजह) पीटना हो, तो वह कहता है कि उसने साग में हल्दी क्यों नहीं डाली?"

राम मंदिर निर्माण को लेकर जन जागरण अभियान के दौरान मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में पिछले दिनों सांप्रदायिक तनाव की हिंसक घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर चौपाल ने कहा, "कोई व्यक्ति (तनाव का) बहाना खोजेगा, तो उसे बहाना मिल जाएगा। हम राम को मानने वाले लोग तो प्रेम की गंगा बहाते हैं। हम किसी व्यक्ति को कष्ट देने क्यों जाएंगे?"

चौपाल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण से ध्यान भटकाने के लिए कुछ मुद्दों को बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, "अयोध्या में राम मंदिर, राष्ट्रमंदिर के रूप में बनेगा जिसमें सभी समुदायों का समर्पण और श्रद्धा समाहित रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

क्रिकेटIND vs SA: 1-1 से बराबर पर सीरीज?, पहले टी20 मैच खेलेंगे उपकप्तान शुभमन गिल

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित