चोरी का आरोप लगने के बाद एक ही परिवार के छह लोगों ने खाया जहर

By भाषा | Updated: July 20, 2021 23:57 IST2021-07-20T23:57:40+5:302021-07-20T23:57:40+5:30

After being accused of theft, six people from the same family ate poison | चोरी का आरोप लगने के बाद एक ही परिवार के छह लोगों ने खाया जहर

चोरी का आरोप लगने के बाद एक ही परिवार के छह लोगों ने खाया जहर

धमतरी, 20 जुलाई छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चोरी का आरोप लगने के बाद एक ही परिवार के छह सदस्यों ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुगदेही गांव निवासी दिलीप यादव (48), दिलीप की पत्नी कलिन्द्री बाई (45), पुत्री उर्वशी यादव (23) , तामेश्वरी (21), पुत्र सुनील (18) और राजेश यादव (16) ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि सोमवार रात परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ जहर खा लिया। जब घटना की जानकारी पड़ोसियों को हुई तब उन्होंने सभी को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया।

इधर दिलीप यादव के पुत्र सुनील यादव ने बताया,‘‘ इस महीने की 18 तारीख को पुलिस उसके पिता दिलीप को चोरी के आरोप में भखारा थाने ले गई थी। दिलीप को शाम को छोड़ा गया। वहीं 19 जुलाई की सुबह सरपंच और गांव के पंचायत पदाधिकारी चोरी के संबंध में पूछताछ करने के लिए उनके घर पहुंच गए। सरपंच और पंचायत पदाधिकारियों ने चोरी हुई पायल और पांच सौ रुपए को वापस करने के लिए कहा। इससे गांव में उनकी बदनामी हो गई और सभी ने एक साथ आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया।’’

इस संबंध में भखारा थाने के प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि जुगदेही गांव में नेमचंद साहू के यहां चोरी हुई है। इस मामले में 19 जुलाई को मामला दर्ज किया गया है, पुलिस दिलीप यादव और परिवार के किसी भी सदस्य को पूछताछ के लिए थाने नहीं लाई थी।

जैन ने बताया कि नेमचंद साहू ने दिलीप यादव पर चोरी की आशंका जताई है। पुलिस आज उनके गांव गई थी लेकिन उनसे पूछताछ नहीं की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After being accused of theft, six people from the same family ate poison

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे