111 बच्चों की मौत के बाद जागी राजस्थान की सरकार, कोटा के जेकेलोन अस्पताल का होगा कायाकल्प

By धीरेंद्र जैन | Published: January 8, 2020 01:47 AM2020-01-08T01:47:46+5:302020-01-08T01:47:46+5:30

जेकेलोन अस्पताल में एक बेड पर एक साथ दो से तीन बच्चों को रखे जाने की समस्या को देखते हुए अब इस अस्पताल का विस्तार किया जाना जरूरी हो गया है। इसके लिए अस्पताल परिसर में ही 150 बेडों वाले नये अस्पताल का निर्माण प्रस्तावित है। 

After 111 children die at Kota's JK Lon Hospital reconstructed into a 150-bed hospital | 111 बच्चों की मौत के बाद जागी राजस्थान की सरकार, कोटा के जेकेलोन अस्पताल का होगा कायाकल्प

111 बच्चों की मौत के बाद जागी राजस्थान की सरकार, कोटा के जेकेलोन अस्पताल का होगा कायाकल्प

Highlights150 बेड के अस्पताल का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा।जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बैठक कर विस्तार से इस संबंध में चर्चा की।

अब तक 111 बच्चों की मौत के कारण चर्चाओं में आए कोटा के जेकेलोन अस्पताल की कायापलट कर इसे 150 बेड वाले नये अस्पताल का स्वरूप देने के लिए कवायद शुरू की जा रही है। इसके लिए प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। इसे लेकर जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बैठक ली है। 150 बेड के अस्पताल का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

जेकेलोन अस्पताल में एक बेड पर एक साथ दो से तीन बच्चों को रखे जाने की समस्या को देखते हुए अब इस अस्पताल का विस्तार किया जाना जरूरी हो गया है। इसके लिए अस्पताल परिसर में ही 150 बेडों वाले नये अस्पताल का निर्माण प्रस्तावित है। 

जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बैठक कर विस्तार से इस संबंध में चर्चा की। अब जल्द ही यहां करोड़ों रुपयों की लागत से अनेकों विकास कार्य करवाए जाएंगे। कलक्टर ने बताया कि मरीजों को हर प्रकार की परेशानी से निजात दिलाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। हाल ही में 5 नये डाॅक्टरों की अस्पताल में नियुक्ति से मरीजों को काफी राहत मिली है। 

Web Title: After 111 children die at Kota's JK Lon Hospital reconstructed into a 150-bed hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे