अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मिजोरम में पशुधन का काफी नुकसान हुआ

By भाषा | Updated: July 5, 2021 01:17 IST2021-07-05T01:17:55+5:302021-07-05T01:17:55+5:30

African Swine Fever caused significant loss of livestock in Mizoram | अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मिजोरम में पशुधन का काफी नुकसान हुआ

अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मिजोरम में पशुधन का काफी नुकसान हुआ

आइजोल, चार जुलाई मिजोरम में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) से पशुधन का काफी नुकसान हो रहा है। राज्य के 11 जिलों में से 10 जिले इससे प्रभावित हैं और करीब तीन महीनों में 9,000 से ज्यादा सुअरों की मौत हुई। राज्य पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान विभाग से यह जानकारी मिली है।

विभाग की ओर से रविवार को जारी आंकड़े में बताया गया कि इस बीमारी से फिलहाल 10 जिलों के कम से कम 152 गांव या स्थानीय इलाके प्रभावित हैं और अब तक 36.38 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। एएसएफ प्रभावित इलाकों से बाहर भी 699 सुअरों की ‘असमान्य मौत’ हुई है।

आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए अब तक 1,078 सुअरों को मारा भी गया है। एएसएफ से मौत का पहला मामला 21 मार्च को दक्षिणी मिजोरम के लुंगलेई ज़िले के लुंगसेन गांव से सामने आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: African Swine Fever caused significant loss of livestock in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे