PM मोदी से बातचीत करने दिल्ली पहुंचे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी 

By रामदीप मिश्रा | Published: September 19, 2018 09:59 AM2018-09-19T09:59:37+5:302018-09-19T09:59:37+5:30

विदेश मंत्रालय का कहना है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी पीएम मोदी के साथ दोपहर बाद बातचीत करेंगे और इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्वदेश रवाना हो जाएंगे।

Afghanistan President Ashraf Ghani arrives in Delhi to meet pm narendra modi | PM मोदी से बातचीत करने दिल्ली पहुंचे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी 

PM मोदी से बातचीत करने दिल्ली पहुंचे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी 

नई दिल्ली, 19 सितंबरः अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तमाम मुद्दों पर बातचीत करने के लिए दिल्ली पहुंच गए। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से क्षेत्रीय सुरक्षा और दोनों देशों के बीच विकास साझेदारी सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।

वहीं, विदेश मंत्रालय का कहना है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति गनी पीएम मोदी के साथ दोपहर बाद बातचीत करेंगे और इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्वदेश रवाना हो जाएंगे।

नई विकास साझेदारी के तहत सहयोग को मजबूत करने पर भारत और अफगानिस्तान की सहमति के कुछ दिनों के बाद उनका दौरा हो रहा है। नई विकास साझेदारी के तहत नयी दिल्ली ने युद्धग्रस्त देश में 116 ‘उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाएं’ शुरू करने की घोषणा की है।

इधर, पाकिस्तान के संदर्भ में भारत ने कहा है कि अफगानिस्तान के पड़ोस में मौजूद सुरक्षित पनाहगाहों ने वर्षों तक तालिबान और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों के ‘खतरनाक मंसूबों’ को जगह दी है। भारत ने मादक पदार्थों के गैरकानूनी कारोबार पर रोक लगाने की भी मांग की क्योंकि इसके जरिए आतंकी संगठनों तक धन पहुंचता है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने सोमवार को अफगानिस्तान पर सुरक्षा परिषद की चर्चा के दौरान कहा था कि तालिबान अपने सहयोगियों की मदद से हिंसात्मक और विध्वंसक अभियान को जारी रखे हुए है। इसी की एक बानगी है गजनी और अफगानिस्तान के कई इलाकों में हुए हमले।
(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Afghanistan President Ashraf Ghani arrives in Delhi to meet pm narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे