मथुरा में क्लेम कोर्ट की मांग पूरी होने न होने पर लोक अदालत का बहिष्कार करेंगे अधिवक्ता

By भाषा | Updated: December 10, 2020 22:18 IST2020-12-10T22:18:03+5:302020-12-10T22:18:03+5:30

Advocate to boycott Lok Adalat if Mathura demand is not met | मथुरा में क्लेम कोर्ट की मांग पूरी होने न होने पर लोक अदालत का बहिष्कार करेंगे अधिवक्ता

मथुरा में क्लेम कोर्ट की मांग पूरी होने न होने पर लोक अदालत का बहिष्कार करेंगे अधिवक्ता

मथुरा, 10 दिसम्बर उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की स्थापना निजी कॉलेज के स्थान पर कलेक्ट्रेट परिसर अथवा जिला न्यायालय परिसर में स्थापित किए जाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने घोषणा की है कि यदि कल तक यह मांग न मानी गई तो शनिवार को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में भी क्लेम कोर्ट के अधिवक्ता कोई समझौता दाखिल नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि मोटर दुर्घटना दावा अदालत के अधिवक्ता ट्रिब्यूनल की स्थापना के समय से ही हड़ताल पर चल रहे हैं तथा बार एसोसिएशन भी उनकी हड़ताल का समर्थन कर रहा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि क्लेम कोर्ट को निजी कॉलेज परिसर से हटाकर जिला न्यायालय परिसर अथवा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ता शनिवार को आयोजित होने वाली लोक अदालत में किसी भी केस में समझौता दाखिल नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘क्लेम कोर्ट की मांग को लेकर अधिवक्ता लगातार बीस दिन से हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन अभी तक क्लेम कोर्ट का स्थान परिवर्तन नहीं हो रहा है। इसी वजह से सामूहिक रूप से लोक अदालत का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें बीमा कंपनी और वादकारियों की ओर से किसी भी क्लेम की फाइल में समझौता नहीं दाखिल किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Advocate to boycott Lok Adalat if Mathura demand is not met

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे