दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज में प्रवेश के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू
By भाषा | Updated: August 5, 2021 19:11 IST2021-08-05T19:11:39+5:302021-08-05T19:11:39+5:30

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज में प्रवेश के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू
नयी दिल्ली, पांच अगस्त दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए बृहस्पतिवार से दाख़िला प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की।
इस कॉलेज में प्रवेश के लिए अलग से आवेदन देना पड़ता है और इच्छुक उम्मीदवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के पोर्टल (वेबसाइट) पर पंजीकरण कर कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। पिछले साल की तरह ही कॉलेज कोविड-19 महामारी की वजह से प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं कर रहा है। साक्षात्कार ऑनलाइन आयोजित किये जाएंगे।
साक्षात्कार के मूल रूप से तीन अहम भाग -‘अकादमिक, सह-पाठ्यक्रम और सामान्य जागरूकता और नैतिक ज्ञान’ हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय मेरिट आधारित दाखिला प्रक्रिया रखता है और कटऑफ़ के आधार पर उम्मदीवारों को यहां दाख़िला मिलता है। सेंट स्टीफंस अलग से कट ऑफ सूची जारी करता है, जिसे 85 फीसदी महत्व दिया जाता है और बाक़ी 15 फीसदी ऑनलाइन साक्षात्कार को महत्व दिया लायेगा ।
महामारी से पहले यह 15 फ़ीसदी महत्व (वेटेज) लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में बंटा था। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए तस्वीर, हस्ताक्षर की एक स्कैन कॉपी और सर्टिफिकेट की ज़रूरत होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।