दिल्ली में नर्सरी कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शुरू

By भाषा | Updated: February 18, 2021 22:19 IST2021-02-18T22:19:12+5:302021-02-18T22:19:12+5:30

Admission in nursery class starts in Delhi | दिल्ली में नर्सरी कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शुरू

दिल्ली में नर्सरी कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शुरू

नयी दिल्ली, 18 फरवरी राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूलों में नर्सरी कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को शुरू हो गई।

आवेदन खिड़की चार मार्च तक खुली रहेगी है।

शिक्षा निदेशालय ने पिछले हफ्ते दाखिला कार्यक्रम अधिसूचित किया था, जिससे चिंतित अभिभावकों को राहत मिली थी, जो दो महीने से अधिसूचना का इंतजार कर रहे थे।

निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा, “चयनित बच्चों की पहली सूची 20 मार्च को प्रदर्शित की जाएगी। दूसरी सूची 25 मार्च को और इसके बाद कोई और सूची निकालनी पड़ी तो वह 27 मार्च को जारी की जाएगी। संपूर्ण दाखिला प्रक्रिया 31 मार्च को पूर्ण हो जाएगी।“

आमतौर पर, राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 1,700 स्कूलों में नर्सरी प्रवेश प्रक्रिया नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होती है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमने स्कूलों से कहा है कि अधिसूचित कार्यक्रम में बदलाव की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक स्कूल को अपने नोटिस बोर्ड एवं वेबसाइट पर प्रवेश कार्यक्रम की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख तक फॉर्म उपलब्ध हो।’’

स्कूलों से सीटों की संख्या एवं प्रवेश के लिए अर्हता को 15 फरवरी तक अधिसूचित करने को कहा गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रवेश के लिए इस बार उपलब्ध सीटों की संख्या गत तीन शैक्षणिक सत्रों- 2018-19, 2019-20 और 2020-21- में उपलब्ध अधिकतम सीटों से कम नहीं होनी चाहिए। स्कूल पारदर्शी , तार्किक, सही तरीके से परिभाषित, समानता पर आधारित, गैर भेदभावपूर्ण, शुचिता के आधार पर प्रवेश की अर्हता तय कर सकते हैं।’’

उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में संबंधित जिले के उप निदेशक की अध्यक्षता में निगरानी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है, जो सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक निजी स्कूल में अर्हता एवं अंक प्रणाली ऑनलाइन अपलोड हो, साथ ही यह सुनिश्चित करेगा कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा खत्म की गई एवं दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा मंजूर की गई अर्हता को अंगीकार नहीं करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Admission in nursery class starts in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे