अंधविश्वास के चलते आदिवासी पिता ने पांच साल के बेटे को कुल्हाड़ी से मार डाला

By भाषा | Updated: December 3, 2021 23:15 IST2021-12-03T23:15:43+5:302021-12-03T23:15:43+5:30

Adivasi father killed five year old son with an ax due to superstition | अंधविश्वास के चलते आदिवासी पिता ने पांच साल के बेटे को कुल्हाड़ी से मार डाला

अंधविश्वास के चलते आदिवासी पिता ने पांच साल के बेटे को कुल्हाड़ी से मार डाला

अलीराजपुर, तीन दिसंबर मध्य प्रदेश में अलीराजपुर जिले के एक गांव में अपने पांच वर्षीय बेटे को परिवार के लिए कथित तौर पर अशुभ मानते हुए एक अंधविश्वासी पिता ने उसकी कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर स्थित खरखड़ी गांव में हुई। उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि गांव के दिनेश डावर (28) ने अपने बेटे राम पर कुल्हाड़ी से हमला किया और उसे सात टुकड़ों में काटकर घर के सामने जमीन में दफना दिया। उन्होंने बताया कि गांव के सरपंच ने यह देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी।

सिंह ने कहा, ‘‘ हमने डावर को गिरफ्तार कर लिया है। उसने हमें बताया कि उसकी गुरु माता (अध्यात्मिक गुरु) ने उससे कहा था कि राम परिवार के लिए अशुभ है। इसलिए उसकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं रहती है और उसका परिवार मुश्किलों का सामना कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि आरोपी की कथित गुरु माता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

सिंह ने बताया कि पुलिस जिले में साक्षरता को बढ़ावा देने तथा अंधविश्वास को हतोत्साहित करने और शराब नहीं पीने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adivasi father killed five year old son with an ax due to superstition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे