केंद्र की डीबीटी योजना के खिलाफ पंजाब के 'आढ़तिये' हडताल पर जायेंगे

By भाषा | Published: April 9, 2021 11:59 PM2021-04-09T23:59:57+5:302021-04-09T23:59:57+5:30

'Adhatiyya' of Punjab will go on strike against Center's DBT scheme | केंद्र की डीबीटी योजना के खिलाफ पंजाब के 'आढ़तिये' हडताल पर जायेंगे

केंद्र की डीबीटी योजना के खिलाफ पंजाब के 'आढ़तिये' हडताल पर जायेंगे

चंडीगढ,नौ अप्रैल फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य को किसानों के खाते में सीधे डाले जाने की केंद्र की डीबीटी योजना को राज्य में लागू किये जाने के विरोध में पंजाब के 'आढ़तिये' शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे ।

आढ़तियों ने गेहूं की फसल की खरीद के पहले दिन प्रदेश व्यापी हड़ताल के आयोजन करने का फैसला शुक्रवार को किया।

‘पंजाब फेडरेशन ऑफ आढ़तिया एसोसिएशन’ के अध्यक्ष विजय कालरा ने शुक्रवार को बताया, ‘‘पूरे पंजाब के करीब 40 हजार आढ़तिये कल हड़ताल पर रहेंगे ।’’

उन्होंने कहा कि मौजूदा सत्र से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के सीधे बैंक खाते में आहरण (डीबीटी) के मामलो में केंद्र सरकार के निर्देश पर पंजाब सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

पंजाब के मंत्री साधु सिंह धरमसोत ने हालांकि उम्मीद जतायी कि इस मसले पर राज्य सरकार कोई न कोई समाधान निकाल लेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Adhatiyya' of Punjab will go on strike against Center's DBT scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे