सड़क हादसे में बाल-बाल बचे न्यायाधीश, सुरक्षा कर्मी भी घायल, एडीजे बोले-मारने की साजिश थी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 30, 2021 18:52 IST2021-07-30T18:51:49+5:302021-07-30T18:52:45+5:30

कौशाम्बी जिले के कोखराज क्षेत्र में एक कार की टक्कर लगने से फतेहपुर में तैनात अपर जिला जज और उनका सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।

Additional District Judge injured in road accident claims attempt to murder Uttar Pradesh intention of killing him | सड़क हादसे में बाल-बाल बचे न्यायाधीश, सुरक्षा कर्मी भी घायल, एडीजे बोले-मारने की साजिश थी

टक्कर चालक की तरफ से हुई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।

Highlightsपुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।कार ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।फतेहपुर में तैनात अपर जिला जज मोहम्मद अहमद खान बृहस्पतिवार देर रात प्रयागराज से फतेहपुर जा रहे थे।

कौशाम्बीः कथित हिट एंड रन की घटना में झारखंड के एक न्यायाधीश की मौत के कुछ दिनों बाद, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तैनात अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश (एडीजे) मोहम्मद अहमद खान घायल हो गए, जब कौशांबी जिले में एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

हादसा गुरुवार रात उस वक्त हुआ, जब एडीजे प्रयागराज से फतेहपुर लौट रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि हादसे में जज खान का गनर भी घायल हो गया। एडीजे ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या के इरादे से कार को टक्कर मारी गई। खान फतेहपुर में पोक्सो कोर्ट में विशेष न्यायाधीश के पद पर तैनात हैं।

वह गुरुवार को किसी निजी काम से प्रयागराज गए थे। वहां से शाम को वह फतेहपुर लौट रहा था। वह अभी कोखराज के चकवां चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार को तेज रफ्तार इनोवा ने टक्कर मार दी। टक्कर चालक की तरफ से हुई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद लोगों की मदद से आरोपी चालक को वाहन सहित पकड़ लिया गया। एडीजे ने कोखराज पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी कार को तेज रफ्तार इनोवा ने मारने के इरादे से टक्कर मार दी। कोखराज निरीक्षक ज्ञान सिंह यादव ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है और जांच जारी है।

एडीजे ने शिकायत में कहा कि उन्हें पहले भी धमकियां मिली थीं। बरेली में पोस्टिंग के दौरान दिसंबर 2020 में अपराधी की जमानत खारिज करने पर उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई थी। अपराधी कौशांबी का था। 

Web Title: Additional District Judge injured in road accident claims attempt to murder Uttar Pradesh intention of killing him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे