सुजॉय घोष के साथ फिल्म ‘उमा’ में काम करेंगी अदाकारा काजल अग्रवाल

By भाषा | Updated: June 4, 2021 13:23 IST2021-06-04T13:23:17+5:302021-06-04T13:23:17+5:30

Actress Kajal Aggarwal will work with Sujoy Ghosh in the film 'Uma' | सुजॉय घोष के साथ फिल्म ‘उमा’ में काम करेंगी अदाकारा काजल अग्रवाल

सुजॉय घोष के साथ फिल्म ‘उमा’ में काम करेंगी अदाकारा काजल अग्रवाल

मुंबई, चार जून अभिनेत्री काजल अग्रवाल जल्द ही फिल्मकार सुजॉय घोष के साथ फिल्म ‘उमा’ में काम करेंगी।

सुजॉय घोष इस फिल्म के ‘क्रिएटिव प्रोड्यूसर’ होंगे।

अविषेक घोष के ‘एवीएमए मीडिया’ और मंत्रराज पालीवाल के ‘मिराज ग्रुप’ के बैनर तले इसका निर्माण किया जाएगा।

फिल्म ‘उमा’ का निर्देशन तथागता सिंघा करेंगी, बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म होगी।

फिल्म के आधिकारिक सारांश के अनुसार, यह शादी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक कुलीन घर की कहानी है, जहां पूरा परिवार इकट्ठा होता है और तभी वहां एक अनजान शख्स ‘उमा’ के आने से कहानी नया मोड़ लेती है।

काजल अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि वह ‘एवीएमए मीडिया’, अविषेक और निर्देशक तथागता के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।

फिल्म के निर्माता जल्द ही अन्य किरदारों की घोषणा करेंगे।

निर्माताओं ने बताया कि कोविड-19 संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए, 2021 अंत में इसकी पूरी शूटिंग की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actress Kajal Aggarwal will work with Sujoy Ghosh in the film 'Uma'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे