चेक बाउंस मामले में अभिनेता और उनकी पत्नी को एक साल की सजा

By भाषा | Updated: April 7, 2021 22:45 IST2021-04-07T22:45:06+5:302021-04-07T22:45:06+5:30

Actor and his wife sentenced to one year in check bounce case | चेक बाउंस मामले में अभिनेता और उनकी पत्नी को एक साल की सजा

चेक बाउंस मामले में अभिनेता और उनकी पत्नी को एक साल की सजा

चेन्नई, सात अप्रैल अभिनेता-नेता आर शरत कुमार और उनकी पत्नी राधिका और एक अन्य व्यक्ति को चेक बाउंस के मामले में बुधवार को एक साल कैद की सजा सुनाई गई।

हालांकि, सांसदों और विधायकों के खिलाफ दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने आरोपी द्वारा अपील दायर करने के बाद 30 दिनों के लिए इसे स्थगित करने कहा है।

दोनों नेता हैं जबकि राजनीतिक दल ऑल इंडिया समाथुव मक्कल काची के अध्यक्ष कुमार पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी हैं।

फिल्मों के लिए निघि देने वाली कंपनी रेडियेंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक, मैजिक फ्रेम्स कंपनी ने 1.50 करोड़ रुपये लिए थे। इस कंपनी में कुमार, राधिका और लिस्टिन स्टीफन साझेदार हैं।

बाद में कुमार ने कंपनी से 50 लाख रुपये का ऋण लिया था जिसके बदले में उन्होंने चेक जारी किया। जब चेक लगाए गए तो सभी चेक बाउंस हो गए।

कंपनी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor and his wife sentenced to one year in check bounce case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे