महाराष्ट्र के मंत्री के अपमान के आरोपी अभिनेता को जमानत मिली

By भाषा | Published: June 16, 2021 11:38 PM2021-06-16T23:38:19+5:302021-06-16T23:38:19+5:30

Actor accused of insulting Maharashtra minister gets bail | महाराष्ट्र के मंत्री के अपमान के आरोपी अभिनेता को जमानत मिली

महाराष्ट्र के मंत्री के अपमान के आरोपी अभिनेता को जमानत मिली

ठाणे, 16 जून ठाणे की एक अदालत ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से मानहानिकारक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में तीन दिन पहले गिरफ्तार किये गए मराठी टीवी अभिनेता मयूरेश कोटकर को बुधवार को जमानत दे दी।

कोटकर के वकील एडवोकेट जी बी चव्हाण ने मीडिया को बताया कि अदालत ने उन्हें 15,000 रुपये की जमानत राशि पर जमानत दे दी।

कोटकर ने नवी मुंबई हवाई अड्डे के नामकरण को लेकर हुए विवाद के संबंध में फेसबुक पर कुछ पोस्ट किया था। पोस्ट में शिवसेना के वरिष्ठ नेता शिंदे के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक बात कही गई थी।

कोटकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 (मानहानि) और 505 (अपराध के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था और उन्हें 13 जून को गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor accused of insulting Maharashtra minister gets bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे