बिहार के किशनगंज में पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला की गतिविधि संदेहास्पद, जांच में जुटी पुलिस

By एस पी सिन्हा | Published: November 4, 2022 03:35 PM2022-11-04T15:35:57+5:302022-11-04T15:36:56+5:30

महिला के पास पुलिस ने पंतनगर से दिल्ली और दिल्ली से बागडोगरा का हवाई टिकट बरामद किया है। महिला के पास से हवाई यात्रा का कुछ और टिकट भी बरामद किया गया है। अब तक की पुलिसिया जांच में यह तथ्य भी उभर कर सामने आया है कि इससे पहले भी वह दूसरे देश से हवाई यात्रा कर नेपाल गई है।

Activity of Pakistani woman caught in Bihar's Kishanganj suspicious police engaged in investigation | बिहार के किशनगंज में पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला की गतिविधि संदेहास्पद, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के किशनगंज में पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला की गतिविधि संदेहास्पद, जांच में जुटी पुलिस

Highlightsबिहार के किशनगंज में पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिकता वाली संदिग्ध महिला को पकड़ा गया।महिला के विरुद्ध महिला थाने में बिना वीजा व बिना वैध दस्तावेज के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस मामले में किशनगंज एसपी के द्वारा अमेरिकन एम्बेसी को सूचना दी गई है।

पटना: बिहार के किशनगंज में पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिकता वाली संदिग्ध महिला को पकड़ा गया। महिला के विरुद्ध महिला थाने में बिना वीजा व बिना वैध दस्तावेज के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में किशनगंज एसपी के द्वारा अमेरिकन एम्बेसी को सूचना दी गई है। एम्बेसी की टीम भी अपने स्तर से मामले की जांच कर सकती है। 

वहीं पुलिस अपने स्तर से मामले से गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। पूछताछ के दौरान महिला ने एक के बाद एक कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि अमेरिकी पासपोर्ट में उसका नाम फरीदा मलिक अंकित है। लेकिन उसने दिल्ली से बागडोगरा की हवाई यात्रा के दौरान सना अख्तर के नाम से टिकट बुक कराया था। इससे पहले वह पंतनगर से दिल्ली पहुंची थी। 

महिला के पास पुलिस ने पंतनगर से दिल्ली और दिल्ली से बागडोगरा का हवाई टिकट बरामद किया है। महिला के पास से हवाई यात्रा का कुछ और टिकट भी बरामद किया गया है। अब तक की पुलिसिया जांच में यह तथ्य भी उभर कर सामने आया है कि इससे पहले भी वह दूसरे देश से हवाई यात्रा कर नेपाल गई है। हालांकि आरोपी महिला पुलिस को वैध दस्तावेज उपलब्ध कराने में नाकाम रही। 

पुलिस के प्रथम दुष्टता जांच के दौरान गिरफ्तार महिला के पास मिले कागजातों के आधार पर पाया गया कि महिला भारतीय क्षेत्र में बिना ही वीजा के अवैध रूप से प्रवेश करना, हवाई यात्रा करना तथा भारत नेपाल सीमा को पार करने की कोशिश और पूनः नेपाल जाने का प्रयास करना पाया गया। महिला से हुई पूछताछ में पता चला की उसका कुछ समान टॉउन हॉल नोएडा उत्तर प्रदेश में रखा था। उसी को लेने के लिए भारत आई थी। 

लेकिन पुछताछ में भारत कब आई इसकी कोई जानकारी उसने नहीं दी। पुलिस ने फिलहाल उसे जेल भेज दिया है और अग्रतर कारवाई में जुट गई है। सूत्रों की माने तो जांच के दौरान यह भी मामला प्रकाश में आया है कि अमेरिकी पासपोर्ट में महिला का नाम फरीदा मलिक अंकित है लेकिन महिला ने दिल्ली से बागडोगरा की हवाई यात्रा के दौरान सना अख्तर के नाम से टिकट बुक करवाया था। 

पासपोर्ट में आरोपी महिला का नाम फरीदा मालिक जन्म स्थान पाकिस्तान अंकित है। जिसके बाद आरोपी महिला के विरुद्ध भारत मे बिना वीजा के अवैध रूप से प्रवेश करने, हवाई यात्रा करने और चोरी छिपे भारत से नेपाल में प्रवेश करने के आरोप में महिला थाना में केस दर्ज किया गया। एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनु ने कहा कि महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरम्भ कर दिया गया है। अमेरिकन कॉन्सुलेट जनरल से संपर्क साधा गया है।

Web Title: Activity of Pakistani woman caught in Bihar's Kishanganj suspicious police engaged in investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे