जदयू प्रदेश मुख्यालय में नीतीश को कार्यकर्ताओं ने दी बधाई, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

By भाषा | Updated: November 18, 2020 00:28 IST2020-11-18T00:28:35+5:302020-11-18T00:28:35+5:30

Activists congratulate Nitish at JDU state headquarters, Chief Minister expresses gratitude | जदयू प्रदेश मुख्यालय में नीतीश को कार्यकर्ताओं ने दी बधाई, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

जदयू प्रदेश मुख्यालय में नीतीश को कार्यकर्ताओं ने दी बधाई, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

पटना, 17 नवंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

इस अवसर पर जदयू के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश को शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुये आभार जताया।

इस मौके पर राजस्थान से निर्दलीय सांसद मोहन भाई डेलवर एवं राजस्थान जदयू प्रदेश अध्यक्ष धर्मेश सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को बिहार विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी एवं उन्हें वर्ली पेंटिंग भेंट की।

वहीं, कर्नाटक जदयू के प्रदेश अध्यक्ष महिमा पाटिल, कर्नाटक जदयू विधि प्रकोष्ठ के सलाहकार दीपक नारद एवं कर्नाटक जदयू के कार्यकर्ता धनंजय ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में राज्य सरकार में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, मेवा लाल चौधरी, शीला कुमारी, सांसद आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री संजय झा सहित पार्टी के अन्य नेतागण मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको मिलकर फिर से बिहार की प्रगति के लिये प्रयास करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि पुनः जो जिम्मेदारी मिली है, उसको आगे बढाने के लिये हमलोगों को पूरी कोशिश करनी है, अपने कर्तव्य को हमलोग पूरी गंभीरता से निभायेंगे।

बिहार में सत्तारूढ़ जदयू के नेता नीतीश ने रिकॉर्ड सातवीं बार सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जदयू प्रदेश मुख्यालय के मुख्यद्वार पर हालांकि नीतीश तस्वीर के साथ लगाए गए होर्डिंग में कहा गया था कि "जिसे परखा है, उसी को चुनेंगे" पर हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को यह कहते हुए भी सुना गया कि "निराश" होने की जरूरत नहीं है।

जदयू ने बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से राजग में सीट बंटवारे के तहत 115 सीटों पर चुनाव लडा था पर 43 सीट ही जीत पायी।

सीटों की संख्या के मामले में जदयू को उसकी सहयोगी भाजपा (74) और विपक्षी पार्टी राजद (75) ने पीछे छोड दिया और इस चुनाव में वह तीसरे स्थान पर रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Activists congratulate Nitish at JDU state headquarters, Chief Minister expresses gratitude

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे