'नियमों से हट कर' कार्य करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी : कर्नाटक के राजस्व मंत्री

By भाषा | Updated: September 16, 2021 19:51 IST2021-09-16T19:51:02+5:302021-09-16T19:51:02+5:30

Action will be taken against officers working 'beyond the rules': Karnataka Revenue Minister | 'नियमों से हट कर' कार्य करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी : कर्नाटक के राजस्व मंत्री

'नियमों से हट कर' कार्य करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी : कर्नाटक के राजस्व मंत्री

बेंगलुरु, 16 सितंबर कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार मुख्य सचिव को 'नियमों से हट कर' कार्य करने वाले उन अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश देगी जो विधायकों के खिलाफ आरोप लगाने के लिए सीधे मीडिया के सामने जाते है।

वह जनता दल (सेक्युलर) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और उनकी पार्टी के विधायक एस महेश द्वारा कुछ आईएएस अधिकारियों को लेकर कथित मनमानी और भ्रष्टाचार के संबंध में उठाए गए मुद्दे पर विधानसभा में जवाब दे रहे थे।

अशोक ने कहा, '' सरकारी नियमों के अनुसार, सरकारी अधिकारियों को सीधे मीडिया के सामने जाकर बयान देने की अनुमति नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में कुछ अधिकारियों द्वारा नियमों से हट कर कार्य करने की ऐसी घटनाएं सामने आई हैं।''

मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री और कानून मंत्री से बात करेंगे और सरकार अधिकारियों को नियमों का पालन करने के निर्देश जारी करेगी।

उन्होंने कहा, '' हम मुख्य सचिव को निर्देश देंगे कि ऐसी घटनाओं के सामने आने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Action will be taken against officers working 'beyond the rules': Karnataka Revenue Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे