कोविड-19 की जगह रैबीज का टीका लगाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

By भाषा | Published: April 9, 2021 11:38 PM2021-04-09T23:38:26+5:302021-04-09T23:38:26+5:30

Action against rabies vaccine employees in place of Kovid-19 | कोविड-19 की जगह रैबीज का टीका लगाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

कोविड-19 की जगह रैबीज का टीका लगाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई

मुजफ्फरनगर/शामली, नौ अप्रैल उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कांधला के सरकारी अस्पताल में तीन महिलाओं को कोविड-19 के बजाए रैबीज निरोधक टीका लगा दिया गया।

मामला सामने आने के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम शामली जसजीत कौर ने टीकाकरण की ड्यूटी पर तैनात फार्मेसिस्ट को निलंबित कर दिया है जबकि महिलाओं को रैबीज के इंजेक्शन लगाने वाले जन औषधि केंद्र के फार्मेसिस्ट की सेवा समाप्त कर दी है।

सुबह टीका लगने के बाद परिजनों ने कहा था कि महिलायें सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीका लगवाने जिले के कांधला स्थित स्वास्थ्य केंद्र में गयी थीं।

उन्होंने बताया कि लेकिन उन्हें कोविड-19 की जगह रैबीज का टीका लगा दिया गया। टीकाकरण के बाद उनका स्वासथ्य बिगड़ने पर परिजनों ने हंगामा किया जिसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Action against rabies vaccine employees in place of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे