अवैध गांजा पकड़ कर छोड़ने का आरोप: थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी निलंबित

By भाषा | Updated: August 12, 2021 14:09 IST2021-08-12T14:09:34+5:302021-08-12T14:09:34+5:30

Accused of releasing illegal ganja: station in-charge and outpost in-charge suspended | अवैध गांजा पकड़ कर छोड़ने का आरोप: थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी निलंबित

अवैध गांजा पकड़ कर छोड़ने का आरोप: थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी निलंबित

रायपुर, 12 अगस्त छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी और सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी के निर्देश पर जिले के जनकपुर थाने के प्रभारी जवाहर लाल गायकवाड़ और कुंवारपुर चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मीचंद कश्यप को तत्काल प्रभव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले की विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

सिंह ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों पर एक वाहन से अवैध गांजा पकड़ने तथा आरोपियों से पैसे लेकर उन्हें छोड़ने का आरोप है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस महीने की तीन तारीख को पुलिस ने जनकपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बहरासी गांव में एक वाहन से मादक पदार्थ गांजा जब्त किया था। उन्होंने बताया कि बाद में थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने पैसे लेने के बाद वाहन को छोड़ दिया था।

उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत मिलने पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल को मामले की जांच करने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि निलंबन अवधि में दोनों पुलिसकर्मियों का मुख्यालय रक्षित केंद्र बैकुंठपुर तय किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया था कि वह शराब और गांजे की तस्करी पर कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि अवस्थी ने कहा था कि शराब और गांजे की तस्करी होने पर संबंधित थाना प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of releasing illegal ganja: station in-charge and outpost in-charge suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे