जयपुर, सात सितंबर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में पांच साल की एक बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने लगभग 40 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आनंदपुरी के थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने मंगलवार को बताया कि घटना रविवार को आनंदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
पुलिस के अनुसार, बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी जब आरोपी उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर ले गया। वहां उसने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
इस मामले में कल प्राथमिकी दर्ज की गई थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।