लाइव न्यूज़ :

आईपीएस अधिकारी बनकर करोड़ो रुपये के स्‍वर्ण आभूषणों की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 4, 2021 00:21 IST

Open in App

उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने कथित रूप से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के महाराष्ट्र कैडर का अधिकारी बनकर राजधानी लखनऊ के मोहन श्याम कल्याण दास ज्‍वेलर्स से करोड़ों रुपये के स्वर्ण आभूषणों की ठगी करने के आरोप में राजीव सिंह नामक शख्स को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ मुख्यालय से जारी एक बयान अनुसार, शुक्रवार की शाम पौने पांच बजे राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के सेक्टर-पी के पास से अभियुक्त सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। बयान के मुताबिक, अलीगंज थाना क्षेत्र के सेक्टर-पी, डी-62 निवासी सिंह ने महाराष्ट्र कैडर का आईपीएस अधिकारी बनकर मोहन श्याम कल्‍याण दास ज्वेलर्स से करोड़ों रुपये के आभूषणों की ठगी की थी। पुलिस टीम सिंह के कब्जे से 5.743 किलोग्राम वजन के 96 स्‍वर्ण आभूषण, 2500 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और मुंबई अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) का एक पहचान पत्र बरामद किया है। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज मुखबिर के जरिये यह सूचना मिली थी कि महाराष्‍ट्र कैडर का आईपीएस बनकर जौहरी से करोड़ों रुपये के स्वर्ण आभूषणों की ठगी करने वाला आरोपी मुंबई भागने की फिराक में है, इसी सूचना पर एसटीएफ टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके पिता पुलिस विभाग में कार्यरत थे और सीतापुर जिले से 2014 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनके मुताबिक, कुछ समय बाद सिंह ने खुद को महाराष्ट्र कैडर का आईपीएस बताना शुरू कर दिया और इस बीच वह राजधानी के महानगर स्थित गोल मार्केट में मोहन श्याम कल्याण दास ज्वेलर्स के यहां आने जाने लगा। पुलिस के अनुसार, इस प्रतिष्ठान के मालिक नितेश रस्तोगी से उसके प्रगाढ़ संबंध हो गये और इसके बाद जुलाई, 2020 में सिंह ने 67 लाख रुपये और दिसंबर, 2020 में 1.95 करोड़ रुपये के स्‍वर्ण आभूषण खरीदे जिसके एवज में उसने जौहरी को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सात अलग-अलग धनराशि (कुल तीन करोड़ 17 लाख रुपये) के भविष्य की तारीख के चेक दिए। पुलिस के मुताबिक, सिंह जौहरी को कोई न कोई बहाना बनाकर चेकों को बैंक में जमा कराने से मना करता रहा, जिसके कारण सभी चेकों की समय सीमा समाप्त हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद जब जौहरी ने पैसे मांगने शुरू किये तो वह आईपीएस का रौब दिखाकर धमकाने लगा। उनके मुताबिक, पुलिस ने सिंह की गिरफ्तारी से पहले ही महानगर थाने में धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेराफेरी समेत कई सुसंगत धाराओं में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टVIDEO: डेढ़ साल के बच्चे का ब्लेड से काट दिया प्राइवेट पार्ट, खून देख रह गए हैरान, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टVIDEO: टैंपो ने 2 लड़कियों को कुचला!, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल

भारतयूपी में एक लाख और पुलिस जवान होंगे भर्ती, वाराणसी में CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान

भारतHathras stampede: FIR में भोले बाबा का नाम नहीं, सत्संग में जुटे थे 2.5 लाख लोग

भारतHathras stampede: धार्मिक मंडली के आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, अब तक 121 की मौत, 28 घायल

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश