अधिवक्ता के घर में घुस कर मार पीट एवं गोलीबारी करने का आरोप

By भाषा | Published: September 24, 2021 10:34 PM2021-09-24T22:34:17+5:302021-09-24T22:34:17+5:30

Accused of beating and firing after entering the lawyer's house | अधिवक्ता के घर में घुस कर मार पीट एवं गोलीबारी करने का आरोप

अधिवक्ता के घर में घुस कर मार पीट एवं गोलीबारी करने का आरोप

हापुड़, 24 सितंबर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक वकील के घर में घुसकर एक व्यक्ति ने मारपीट एवं गोलीबारी की, पुलिस ने पीड़ित वकील के विरुद्ध ही प्राथमिकी दर्ज कर लिया ।

इस घटना से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने कचहरी में हड़ताल कर तहसील चौपालों पर जाम लगाकर हंगामा व नारेबाजी की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर के रामपुर निवासी मिथुन कसाना ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक पक्ष ने उनके घर पर धावा बोलकर उनके परिजनों व उन पर जानलेवा हमला कर मारपीट तथा फायरिंग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि मामले की रिपोर्ट लिखवाने जब वकील थाने गए, तो थाना प्रभारी ने जांच की बात कही और बाद में पीड़ित वकील एवं उनके परिजनों के खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज करवा दी ।

घटना के विरोध में बार अध्यक्ष अजीत चौधरी व सचिव रविन्द्र निमेष ने आज कचहरी की सांकेतिक हड़ताल की घोषणा कर विरोध प्रकट किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of beating and firing after entering the lawyer's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे