जनपद बुलंदशहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के काफिले पर हुए हमले का आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 16, 2021 23:44 IST2021-12-16T23:44:54+5:302021-12-16T23:44:54+5:30

जनपद बुलंदशहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के काफिले पर हुए हमले का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा, 16 दिसंबर उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (नोएडा यूनिट) ने पांच दिसंबर को जनपद बुलंदशहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के काफिले पर हुए हमले के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (नोएडा यूनिट) कुलदीप नारायण ने बताया कि पांच दिसंबर को बुलंदशहर जनपद में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर गोलीबारी की गई थी, जिसमें हाजी यूनुस सहित चार लोग घायल हो गए थे तथा एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में जनपद बुलंदशहर के कोतवाली देहात थाना में मामला दर्ज है।
उन्होंने बताया कि उक्त मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनाम घोषित अपराधी अंकित उर्फ अरविंद पोसवाल को एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इसके पास से तीन विदेशी पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।