प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द कहने का आरोपी वन कर्मी निलंबित, मुकदमा दर्ज
By भाषा | Updated: February 8, 2021 21:16 IST2021-02-08T21:16:32+5:302021-02-08T21:16:32+5:30

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द कहने का आरोपी वन कर्मी निलंबित, मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), आठ फरवरी फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने के आरोप में सोमवार को एक वन कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया गया।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि वन संरक्षक के पद पर तैनात गुलशेर अहमद के एक वायरल वीडियो में वह एक आरा मशीन संचालक से पौने दो लाख रुपए रिश्वत मांगते और मना किए जाने पर उसके तथा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अत्यंत अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता दिख रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रभागीय वन अधिकारी से इस वीडियो की जांच कराए जाने पर आरोप सही पाया गया, जिसके बाद अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। साथ ही विभागीय जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।