सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखाकार गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 23, 2021 01:25 PM2021-09-23T13:25:05+5:302021-09-23T13:25:05+5:30

Accountant arrested for taking bribe of 30 thousand rupees from retired headmaster | सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखाकार गिरफ्तार

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखाकार गिरफ्तार

खंडवा (मप्र) 23 सितंबर लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में खकनार के प्रखंड शिक्षा कार्यालय (बीईओ) के लेखाकार को एक स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

लोकायुक्त पुलिस की विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को बताया गया कि खकनार क्षेत्र में बीईओ के लेखाकार रामचरण पटेल को बुधवार को प्रधानाध्यापक से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

पटेल ने सेवानिवृत्ति के लाभों को पूरा करने के लिए पूर्व प्रधानाध्यापक से 80 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पूर्व प्रधानाध्यापक ने 21 सितंबर को इस मामले में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी), इंदौर में शिकायत दर्ज कराई थी।

इस साल मार्च माह में सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर खकनार में प्रखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पटेल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि पटेल पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accountant arrested for taking bribe of 30 thousand rupees from retired headmaster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे