ओडिशा विधानसभा के पास हादसा, मानसिक बीमारी से पीड़ित बेटे ने मां को चाकू का भय दिखा कर बंधक बनाया, सकुशल मुक्त

By भाषा | Published: October 1, 2020 07:39 PM2020-10-01T19:39:50+5:302020-10-01T19:39:50+5:30

युवक मानसिक बीमारी से पाड़ित है, उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया गया है। राज्य विधानसभा की इमारत के पास सचिवालय मार्ग पर युवक ने अचानक एक चाकू निकाला और अपने साथ चल रही महिला के गले पर लगा दिया।

Accident Odisha Assembly son suffering mental illness mother held hostage by showing fear of knife safe | ओडिशा विधानसभा के पास हादसा, मानसिक बीमारी से पीड़ित बेटे ने मां को चाकू का भय दिखा कर बंधक बनाया, सकुशल मुक्त

मुक्त कराई गई महिला ने युवक को अपना बेटा बताया है।

Highlightsमां को चाकू का भय दिखा कर बंधक बना लिया, लेकिन क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों ने महिला को सकुशल मुक्त करा लिया।विधानसभा का सत्र चलने के कारण क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और इस कारण पुलिसकर्मी तत्काल वहां पहुंच गए और युवक से बात करने लगे। पुलिस ने बताया कि युवक किसी नेता के बारे में बात कर रहा था लेकिन उसकी बातों में कोई तालमेल नहीं था।

भुवनेश्वरः ओडिशा विधानसभा के पास बृहस्पतिवार को एक युवक ने अपनी मां को चाकू का भय दिखा कर बंधक बना लिया, लेकिन क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों ने महिला को सकुशल मुक्त करा लिया।

पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवक मानसिक बीमारी से पाड़ित है, उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया गया है। राज्य विधानसभा की इमारत के पास सचिवालय मार्ग पर युवक ने अचानक एक चाकू निकाला और अपने साथ चल रही महिला के गले पर लगा दिया।

विधानसभा का सत्र चलने के कारण क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और इस कारण पुलिसकर्मी तत्काल वहां पहुंच गए और युवक से बात करने लगे। उस वक्त युवक अपनी मां के गले से चाकू सटाए हुए था। कुछ देर बाद पुलिस ने युवक पर काबू पा लिया। पुलिस ने बताया कि युवक किसी नेता के बारे में बात कर रहा था लेकिन उसकी बातों में कोई तालमेल नहीं था। उन्होंने बताया कि मुक्त कराई गई महिला ने युवक को अपना बेटा बताया है।

भुवनेश्वर-कटक की पुलिस कमिश्नरी ने ट्वीट किया,‘‘ मानसिक रोग से पीड़ित एक युवक ने राज्य विधानसभा की सुरक्षा परिधि के बाहर अपनी मां को बंधक बना लिया। पुलिस अधिकारियों ने संयम के साथ स्थिति को संभाला और महिला को मुक्त करा लिया।’’ उसने कहा,‘‘ पुलिस अधिकारियों को संयम रखने और पेशवर दक्षता के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। युवक को एससीबी मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग में भेजा जा रहा है। सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगी है।’’

मुक्त कराए जाने के बाद महिला ने बताया कि उसके बेटे ने चिकित्सकीय जांच के लिए साथ में अस्पताल चलने को कहा था और जब वे यहां से गुजर रहे थे तभी अचानक ये घटना हुई। पुलिस उपायुक्त यू एस दास ने कहा कि प्रारंभिक जांच और महिला से प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि युवक को तत्काल मनोरोग उपचार की आवश्यकता है और उसे अस्पताल भेजने के लिए कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि घटना प्रतिबंधित क्षेत्र के बाहर हुई और वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने संयम और सावधानी के साथ स्थिति को संभाला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सुरेश रोउत्रे ने कहा कि राज्य विधानसभा के पास ,जहां सत्र चल रहा है वहां इस प्रकार की नाटकीय घटना यह दिखाती है कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कहा,‘‘यह खुफिया विफलता का संकेत है।’’

Web Title: Accident Odisha Assembly son suffering mental illness mother held hostage by showing fear of knife safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे